उदयपुर

राजस्थान में यहां पूर्व सीएम गहलोत और पायलट को गद्दार लिखे पोस्टर लगे, कांग्रेस ने जताया आक्रोश

उदयपुर शहर के प्रतापनगर चौराहे पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट को गद्दार बताने वाले पोस्टर लगाए गए।

less than 1 minute read
Apr 13, 2025

उदयपुर। शहर के प्रतापनगर चौराहे पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट को गद्दार बताने वाले पोस्टर लगाए गए। ये पोस्टर किसने लगाए, किसी को पता नहीं। हालांकि सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन ने मौके से पोस्टर हटवा दिए। पोस्टर लगाने को लेकर कांग्रेस ने आक्रोश जताया है।

प्रतापनगर चौराहे के ओवर ब्रिज पर एक तरफ अशोक गहलोत और दूसरी तरफ सचिन पायलट का पोस्टर लगा दिया गया। दोनों नेताओं को हाल ही में जारी वक्फ बिल का विरोध करने वाला बताया गया। पोस्टर में दोनों नेताओं को धर्म, वतन और पूर्वजों का गद्दार लिखा गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के प्रति हरकत को लेकर उदयपुर कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने कड़ा विरोध जताया और इसे राजनीतिक साजिश बताया है।

भाजपा की ओछी हरकत : कांग्रेस

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह ओछी हरकत भाजपा के लोग ही कर सकते हैं। पोस्टर लगाते समय सामने कोई नहीं आया। उन लोगों ने छिपकर हमारे नेताओं को गद्दार बताने वाले पोस्टर लगाए हैं। ये हमारे नेताओं को नीचा दिखाने की कोशिश है, जो बेहद गलत है।

Published on:
13 Apr 2025 08:50 pm
Also Read
View All

अगली खबर