उदयपुर

एक तरफा मैच में राजस्थान-11 ने छह गोल कर दर्ज की जीत

जावर स्टेडियम में आयोजित अखिल भारतीय मोहन कुमार मंगलम हिंद जिंक फुटबॉल प्रतियोगिता के चौथे दिन सेंट जोसेफ फुटबॉल क्लब अहमदाबाद और राजस्थान 11 के बीच मैच हुआ।

less than 1 minute read
Jan 22, 2025

जावरमाइंस. जावर स्टेडियम में आयोजित अखिल भारतीय मोहन कुमार मंगलम हिंद जिंक फुटबॉल प्रतियोगिता के चौथे दिन सेंट जोसेफ फुटबॉल क्लब अहमदाबाद और राजस्थान 11 के बीच मैच हुआ। राजस्थान 11 की टीम ने मैच के 10वें मिनट में ही पहला गोल दाग दिया। मैच के 16 मिनट में राजस्थान को कॉर्नर मिला, जिसे खिलाड़ियों ने गोल में बदलकर टीम को दो गोल की बढ़त दिलाई। मैच के 30वें मिनट में राजस्थान के खिलाड़ी मुकेश ने सेन्टर से बॉल लेकर बढ़ते हुए तीसरा गोल कर दिया। 31वें मिनट में फिर से आपसी तालमेल के सहारे चौथा गोल कर दिया। राजस्थान के चार गोल होने के बाद अहमदाबाद के खिलाड़ी हताश दिखे। मैच के 40वें मिनट में राजस्थान -11 के मिलन पूनिया ने पांचवा गोल किया। मध्यांतर के बाद में अहमदाबाद के खिलाड़ी पूर्ण रूप से गोल बचाने का ही प्रयास करते दिखे। मध्यांतर की 38वें मिनट में मिलन पूनिया राजस्थान 11 के खिलाड़ी ने सेन्टर से बॉल को लेकर पढ़ते हुए गोली को चकमा देते छठा गोल दागा। खेल खत्म होने तक राजस्थान 11 टीम हावी रही व जीरो के मुकाबले 6 गोल से मैच जीत लिया। आयोजन सचिव लालूराम मीणा ने बताया कि प्रतियोगिता के 5वें दिन दोपहर 3 बजे पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबला हिंदुस्तान जिंक 11 और दून स्टार फुटबॉल क्लब देहरादून के बीच होगा।

Published on:
22 Jan 2025 01:37 am
Also Read
View All

अगली खबर