Udaipur Crime News: राजस्थान के उदयपुर जिले में बड़े भाई ने छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि दोनों भाइयों के बीच शराब के नशे में विवाद हुआ।
Udaipur Brother Murder: उदयपुर में दो भाइयों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। देखते ही देखते झगड़ा इतना बढ़ गया कि बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी। मामला कुराबड़ थाना एरिया के जगत पंचायत के तहत आने वाले फुटापाना एरिया का है।
बताया जा रहा है कि दोनों भाइयों के बीच झगड़ा शराब के नशे में हुआ। झगड़ा इतना बढ़ गया कि बड़े भाई ने छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया। हत्या कर बड़ा भाई फरार हो गया।
बताया जा रहा है कि रात के शराब के नशे में हमीरा और सुरेश किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी कर बैठे। उसके बाद बड़े भाई हमीरा ने सरिए से हमला कर सुरेश को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
हत्या के बाद जगत चौकी के फुटापाना एरिया में पूरी रात शव को घर में रखकर परिजन रोते रहे। सुबह पुलिस को सूचना दी। मौके पर थानाधिकारी प्रभुलाल और उनकी टीम शव को कब्जे में ली। पुलिस के मुताबिक, परिजनों की रिपोर्ट के बाद शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।