
बीजेपी नेता, घटनास्थल जहां हत्या हुई, मोर्चरी के बाहर पुलिस तैनात - फोटो पत्रिका
Jhalawar Bjp Leader Brutal Murder: राजस्थान के झालावाड़ जिले से सोमवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय नेता सुरेंद्र मेवाड़ा की अज्ञात हमलावरों ने बेरहमी से हत्या कर दी। यह हमला मंडावर गांव में उस समय हुआ, जब मेवाड़ा खेत से अपने घर लौट रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह करीब 7 बजे के आसपास मेवाड़ा पर धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ वार किए गए, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़े। परिजनों और ग्रामीणों ने उन्हें तत्काल झालावाड़ के श्री राजेंद्र अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मौके पर भारी संख्या में लोग एकत्र हो गए, जिससे हालात तनावपूर्ण हो गए। पुलिस ने एहतियातन अस्पताल परिसर में अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया है। फिलहाल हत्या की वजह सामने नहीं आई है, लेकिन पुलिस विभिन्न कोणों से जांच कर रही है। आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं और इलाके में नाकाबंदी भी की गई है।
बता दें कि सुरेंद्र मेवाड़ा का नाम पूर्व में चर्चित सत्तू चौधरी हत्याकांड में भी आ चुका है। इस मामले में उन्हें ट्रायल कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी, लेकिन बाद में हाईकोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई थी। स्थानीय राजनीति में उनकी मजबूत पकड़ मानी जाती थी, जिससे इस हत्या के पीछे आपसी रंजिश की आशंका भी जताई जा रही है।
Updated on:
02 Jun 2025 11:17 am
Published on:
02 Jun 2025 10:37 am
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
