7 December 2025,

Sunday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लड़की समझकर नकली किन्नर से किया प्यार, कर ली शादी… लेकिन ना तो वो लड़की थी और ना ही किन्नर… वह तो

Sri Ganganagar News: इसी तरह के एक मामले में गांव के एक युवक को ममता नाम कि किन्नर ने भगाया था। वह उसे अपने साथ ले गई।

2 min read
Google source verification

प्रतीकात्मक तस्वीर - पत्रिका

Sri Ganganagar Love Story: खबर राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले से है। कुछ दिन पहले ममता नाम की एक कथित किन्नर के साथ भागने वाले युवक और किन्नर का वीडियो सामने आया है। दोनों ने चंडीगढ़ में कोर्ट मैरिज कर ली है। दरअसल यह मामला सात से आठ महीने पुराना है। लेकिन हाल ही में गोगामेड़ी थाना इलाके में स्थित एक गांव के लोगों ने पुलिस को ज्ञापन सौंपा है। इस ज्ञापन के बाद अब पूरा मामला खुलकर सामने आया है।

दरअसल ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा कि गांव में कई महीनों ने नकली किन्नर बनकर लोग आ रहे हैं। वे गांव के भोले-भाले युवकों को फंसा रहे हैं। वे चंदा मांगने आते हैं, लेकिन गलत हरकतें करते हैं। इसी तरह के एक मामले में गांव के एक युवक को ममता नाम कि किन्नर ने भगाया था। वह उसे अपने साथ ले गई।

यह भी पढ़ें: पति सौतन ले आया, पत्नी ने विरोध किया तो दोनों ने मिलकर हाथ तोड़ दिए, पत्नी भी कम नहीं थी

यह मामला जब खुला तो ममता और दिनेश नाम के युवक का वीडियो सोमवार को सामने आया। दोनों ने बताया कि उन्होनें अपनी मर्जी से शादी की है। दोनों खुश हैं। ममता ने वीडियो में बताया कि वह न तो लड़की है और न ही किन्नर है। वह ट्रांसजेंडर है। उधर दिनेश का कहना है कि वह इस शादी से खुश है। वह बीए पास है और अपना अच्छा-बुरा समझता है। उल्लेखनीय है कि समाज सेवा के नाम पर चंदा मांगने करीब आठ-नौ महीने पहले आई ममता किन्नर के साथ दिनेश ने घर छोड़ दिया था। दोनों ने भागकर शादी रचा ली। गांव के लोगों को और युवकों के साथ इस तरह की घटना होने का डर है।

यह भी पढ़ें: ससुराल आए जीजा ने दो नाबालिक का उठाया फायदा, अचानक पहुंच गई बड़ी बहन, ऐसा सबक सिखाया कि उड़ गए होश