
प्रतीकात्मक तस्वीर - पत्रिका
Jaipur Crime News: जयपुर शहर की जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने एक युवक और युवती को अरेस्ट किया है। दोनों पर चोरी के आरोप हैं और अब उनसे पूछताछ करने के साथ ही चोरी का माल बरामद करने की कोशिश की जा रही है। पूछताछ में सामने आया कि प्रेमिका को खुश करने के चक्कर में युवक चोरी करता था और उसके बाद उपहार प्रेमिका को देता था। लेकिन अब दोनों को ही पकड़ लिया गया है। आरोपी युवक का नाम अनिल है और उसकी प्रेमिका का नाम रेशमा है। दोनों जयपुर के ही रहने वाले हैं।
जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाले शैलेन्द्र खन्ना के यहां पर अनिल कुमार नौकर था। वे उसे परिवार के सदस्य की तरह ही रखते थे। लेकिन कुछ दिनों से घर में चोरी की वारदातें होने लगी। कभी कुछ कैश गायब होने लगा तो कभी सोने के जेवर। कुछ दिन पहले अचानक एक लाख पचास हजार रुपए चोरी हो गए। अब अनिल पर शक हुआ। उससे पूछताछ करने की कोशिश की तो उसने कुछ नहीं बताया। अगले दिन से काम पर आना ही बंद कर दिया।
इस पर शैलेन्द्र खन्ना का शक गहरा गया। उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी और रिपोर्ट दर्ज कराई। पता चला कि घर ये दो से तीन लाख रुपए कैश के अलावा करीब पंद्रह लाख रुपए के जेवर चोरी हो चुके थे। पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए अनिल को अरेस्ट कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह प्रेमिका के लिए चोरी करता था। पुलिस ने रेशमा को भी अरेस्ट कर लिया। दोनों से करीब दस लाख रुपए के जेवर बरामद हो चुके हैं। पुलिस बाकि का जेवर बरामद करने का प्रयास कर रही है।
Published on:
01 Jun 2025 08:31 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
