उदयपुर

राजस्थान में नल कनेक्शन लेना हुआ आसान, सिंगल विंडो सुविधा शुरू, एसएसओ आइडी से करना होगा आवेदन

Rajasthan : राजस्थान में नल कनेक्शन लेना हुआ आसान। जल के लिए नया कनेक्शन लेने को मिली बड़ी राहत। प्रदेश में सिंगल विंडो सुविधा शुरू हुई। जानें क्या-क्या सुविधा मिलेगी।

2 min read
ग्राफिक्स फोटो पत्रिका

पंकज वैष्णव
Rajasthan :
आमजन की जरूरत वाले बिजली निगम और जलदाय विभाग महकमे डिजिटलाइजेशन की ओर बढ़ रहे हैं। अब नल कनेक्शन के लिए दस्तावेज लेकर जलदाय विभागीय दफ्तरों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। नल कनेक्शन अब एसएसओ आइडी से ऑनलाइन आवेदन करने पर ही दिया जाएगा। यही नहीं, नल कनेक्शन के लिए रोड कटिंग की परमिशन का झंझट भी खत्म होगा। आवेदन से लेकर कनेक्शन देने, रोड कटिंग और वापस रिपेयरिंग तक की प्रक्रिया जलदाय विभाग की टीम करेगी। इसके लिए जलदाय विभाग उपभोक्ता से निर्धारित फीस लेगा। पीएचइडी ने हाल में यह व्यवस्था लागू की है।

ये भी पढ़ें

जयपुर में जल कनेक्शन की नई योजना पर बड़ा अपडेट, 2000 आवेदन लंबित, उपभोक्ता परेशान, जानें क्यों

जल मित्र पोर्टल से ऐसे करें आवेदन

1- आवदेक एसएसओ आइडी बनाएं
2- एसएसओ आइडी से जी-2 ऐप गे में जा सकते हैं।
3- गूगल से पीएचइडी राजस्थान में लॉगिन कर सकते हैं।
4- पीएचइडी डॉमेस्टिक या नॉन डॉमेस्टिक कनेक्शन चुनें।
5- जानकारी भरें, जरूरी दस्तावेज अटैच करें।
6- आधार, रजिस्ट्री, फोटो, घर का एलिवेशन अटैच करें।
7- जीपीएस फोटो, पड़ोसी का नल बिल भी अपलोड करें।

प्रक्रिया : रोड कटिंग और मरम्मत कार्य

नल कनेक्शन के लिए अब तक उपभोक्ता रोड कटिंग-मरम्मत का शुल्क नगर निगम, यूडीए या पीडब्ल्यूडी में जमा कराता रहा है। उसकी रसीद पीएचइडी में पेश करनी होती है। कनेक्शन और सिक्योरिटी जमा करने के बाद मीटर, प्लंबर आदि सभी जरूरतों के बाद कनेक्शन जारी किए जाते हैं। इस जटिल प्रक्रिया को खत्म करके सरलीकरण और सिंगल विंडो सुविधा दी गई है। अब रोड काटने और मरम्मत का कार्य पीएचइडी की ओर से किया जाएगा। इसके लिए सालाना अनुबंध पर ठेकेदार को जिम्मेदारी दी जाएगी।

नल कनेक्शन कैसे ले, जानें। फोटो पत्रिका

नल कनेक्शन के लिए उपभोक्ता करें ऑनलाइन आवेदन

नल कनेक्शन के लिए आवेदकों के लिए प्रक्रिया को सरल करने के उद्देश्य से ऑनलाइन किया है। उपभोक्ताओं को ऑनलाइन आवेदन ही करना चाहिए। ताकि सुविधाजनक और समयबद्ध कनेक्शन जारी किया सके।
अखिलेश शर्मा, एक्सईएन, पीएचइडी

ये भी पढ़ें

Rajasthan News : जलदाय विभाग की जल कनेक्शन पर बड़ी घोषणा, 1 मार्च से लागू होगी नई व्यवस्था

Updated on:
26 Jul 2025 06:42 am
Published on:
25 Jul 2025 11:59 am
Also Read
View All

अगली खबर