18 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Rajasthan News : जलदाय विभाग की जल कनेक्शन पर बड़ी घोषणा, 1 मार्च से लागू होगी नई व्यवस्था

Rajasthan News : जलदाय विभाग ने पूरे राज्य में जल कनेक्शन जारी करने के लिए बड़ी घोषणा की है। 1 मार्च से नई व्यवस्था लागू होगी। जानें पूरा मामला।

Rajasthan Water Supply Department Big Announcement on Water Connection New system implemented from 1 March

Rajasthan News : जलदाय विभाग ने पूरे राज्य में जल कनेक्शन जारी करने के लिए 8100 रुपए शुल्क की नई व्यवस्था लागू करने की घोषणा की है। जयपुर शहर में यह व्यवस्था एक मार्च से लागू होगी। जल कनेक्शन जारी करने के लिए फर्म का चयन करने की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

खराब मीटर बदलने का काम करेगी फर्म

अतिरिक्त मुख्य अभियंता शुभांशु दीक्षित ने बताया कि उपभोक्ताओं को अब किसी भी प्रकार की अनुमति लेने के लिए निगम या जेडीए के दतरों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। इसके अलावा, जिस फर्म को कनेक्शन का कार्य सौंपा जाएगा, वह एक साल तक कनेक्शन के रख-रखाव की जिमेदारी भी उठाएगी। यदि मीटर खराब हो जाता है, तो उसे बदलने का काम भी फर्म करेगी। फर्म का चयन करने के लिए शुरू टेंडर प्रक्रिया को फरवरी के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा।

5 हजार से ज्यादा कनेक्शन पेंडिंग

वर्तमान में जल कनेक्शन के 5,000 से अधिक आवेदन लंबित हैं। इनमें से कई मामलों में रोड कट की अनुमति नहीं मिली है, कुछ मामलों में डिमांड नोट जारी नहीं हुआ है और कुछ में आवेदन शुल्क जमा नहीं किए गए हैं।

यह भी पढ़ें :REET-2024 Exam : रीट-2024 परीक्षा में बड़ा अपडेट, उत्तीर्ण होने के लिए चाहिए कितने अंक, जानें

नई व्यवस्था का प्लंबर कर रहे हैं विरोध

इस नई व्यवस्था का शहर के प्लंबर विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि अगर कनेक्शन के लिए रोड कट की आवश्यकता नहीं है, तो आवेदक 8100 रुपए क्यों अदा करें? हालांकि, जलदाय इंजीनियरों का तर्क है कि फर्म एक साल तक रख-रखाव की जिमेदारी भी लेगी, इसी कारण यह शुल्क लिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें :जयपुर डिस्कॉम ने किया बड़ा बदलाव, बिजली उपभोक्ता हो रहे परेशान, जानें क्या है वजह

यह भी पढ़ें :Weather Update : मौसम विभाग का Yellow Alert, थोड़ी देर में राजस्थान के इन 11 जिलों में होगी बारिश