Rajasthan News : जलदाय विभाग ने पूरे राज्य में जल कनेक्शन जारी करने के लिए 8100 रुपए शुल्क की नई व्यवस्था लागू करने की घोषणा की है। जयपुर शहर में यह व्यवस्था एक मार्च से लागू होगी। जल कनेक्शन जारी करने के लिए फर्म का चयन करने की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
अतिरिक्त मुख्य अभियंता शुभांशु दीक्षित ने बताया कि उपभोक्ताओं को अब किसी भी प्रकार की अनुमति लेने के लिए निगम या जेडीए के दतरों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। इसके अलावा, जिस फर्म को कनेक्शन का कार्य सौंपा जाएगा, वह एक साल तक कनेक्शन के रख-रखाव की जिमेदारी भी उठाएगी। यदि मीटर खराब हो जाता है, तो उसे बदलने का काम भी फर्म करेगी। फर्म का चयन करने के लिए शुरू टेंडर प्रक्रिया को फरवरी के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा।
वर्तमान में जल कनेक्शन के 5,000 से अधिक आवेदन लंबित हैं। इनमें से कई मामलों में रोड कट की अनुमति नहीं मिली है, कुछ मामलों में डिमांड नोट जारी नहीं हुआ है और कुछ में आवेदन शुल्क जमा नहीं किए गए हैं।
इस नई व्यवस्था का शहर के प्लंबर विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि अगर कनेक्शन के लिए रोड कट की आवश्यकता नहीं है, तो आवेदक 8100 रुपए क्यों अदा करें? हालांकि, जलदाय इंजीनियरों का तर्क है कि फर्म एक साल तक रख-रखाव की जिमेदारी भी लेगी, इसी कारण यह शुल्क लिया जा रहा है।
Published on:
19 Feb 2025 07:53 am