उदयपुर

1 अगस्त से राजस्थान में लागू होगी बिजली की नई दरें, फिक्स चार्ज बढ़ाया, आदेश जारी

Rajasthan New Electricity Rates: राजस्थान में बिजली की नई दरें 1 अगस्त से लागू हो जाएंगी। राजस्थान विद्युत नियामक आयोग ने इसका आदेश जारी कर दिया है। घरेलू बिजली, उद्योगों के उपभोग पर ये बदलाव आए, जानें।

3 min read
1 अगस्त से राजस्थान में लागू होगी बिजली की नई दरें, फिक्स चार्ज बढ़ाया, आदेश जारी

Rajasthan New Electricity Rates :राजस्थान में बिजली की नई दरें एक अगस्त से लागू हो जाएंगी। राजस्थान विद्युत नियामक आयोग ने इसका आदेश जारी कर दिया है। आदेश के अनुसार प्रदेश में बिजली यूनिट दर नहीं बदली गई, लेकिन फिक्स चार्ज बढ़ा दिया गया। ऐसे में सितम्बर और अक्टूबर में मिलने वाले बिलों की राशि में असर दिखेगा। उद्योगों को मिलने वाली छूट भी नए टैरिफ प्लान में बदली गई है। जहां अभी तक रात को बिजली इस्तेमाल करने वाले उद्योगों को 7.5 प्रतिशत की छूट मिलती थी, जिसे अब दिन के समय में 12 से 4 बजे के बीच इस्तेमाल करने पर छूट का प्रावधान रखा है। इस समय बिजली इस्तेमाल करने वाले औद्योगिक उपभोक्ताओं को यूनिट दरों में 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

घरेलू बिजली उपभोग पर ये बदलाव

1- 50 यूनिट तक खपत पर बीपीएल उपभोक्ता से 100 रुपए से बढ़ाकर 150 रुपए।
2- 50 यूनिट तक खपत पर सामान्य उपभोक्ता से 125 रुपए से बढ़ाकर 150 रुपए।
3- 150 यूनिट तक खपत पर फिक्स चार्ज 230 रुपए से बढ़ाकर 250 रुपए।
4- 300 यूनिट तक खपत पर 275 रुपए था, जिसे बढ़ाकर 300 रुपए किया।
5- 500 यूनिट तक खपत पर 345 रुपए से बढ़ाकर 400 रुपए किया।
6- 500 यूनिट से अधिक की खपत पर 400 रुपए से बढ़ाकर 450 रुपए किया।

यह भी पढ़ें -

रोड लाइट और इवी चार्जिंग स्टेशन पर ये असर

1- प्रति बल्ब पॉइंट 115 रुपए फिक्स चार्ज से बढ़ाकर 130 रुपए किया।
(एक लाख से कम आबादी वाले शहरों में)
2- प्रति बल्ब पाॉइंट 145 रुपए फिक्स चार्ज से बढ़ाकर 160 रुपए किया।
(एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में)
3- इवी चार्जिंग स्टेशन के एलटी श्रेणी के कनेक्शन में 40 रुपए प्रति एचपी फिक्स चार्ज से बढ़ाकर 45 रुपए प्रति एचपी।
4- इवी चार्जिंग स्टेशन के एचटी श्रेणी के कनेक्शन में 135 रुपए केवीए फिक्स चार्ज से बढ़ाकर 150 रुपए प्रति केवीए किया।

उद्योगों के लिए ये बदलाव

1- लघु उद्योग में प्रति कनेक्शन 80 रुपए प्रति एचपी था, जिसे 90 रुपए प्रति एचपी किया।
(500 यूनिट तक खपत पर)
2- लघु उद्योग में प्रति कनेक्शन 110 रुपए प्रति एचपी था, जिसे 120 रुपए प्रति एचपी किया।
(500 यूनिट से अधिक खपत पर)
3- एलटी मध्यम उद्योग में फिक्स चार्ज 115 रुपए प्रति एचपी से बढ़ाकर 130 रुपए प्रति एचपी किया।
4- एचटी पर मध्यम उद्योग में फिक्स चार्ज 230 रुपए प्रति केवीए से बढ़ाकर 255 रुपए प्रति केवीए किया।
5- एलटी लाइन से मिश्रित भार वाले कनेक्शन पर 105 रुपए प्रति एचपी फिक्स चार्ज से बढ़ाकर 115 रुपए किया।
6- एचटी लाइन से मिश्रित भार वाले कनेक्शन पर 215 रुपए प्रति एचपी से बढ़ाकर 240 रुपए किया गया।
7- बड़े उद्योगों में 150 एचपी (125 केवीए) से अधिक व 1000 केवीए से अधिक वाले कनेक्शन पर 270 रुपए प्रति केवीए से बढ़ाकर 300 रुपए प्रति केवीए।

कुछ ज्यादा खपत वाले उपभोक्ता

1- 11 केवी लाइन पर घरेलू कनेक्शन पर प्रति केवीए 250 रुपए से बढ़ाकर 275 रुपए प्रति केवीए किया (200 यूनिट तक की खपत)।
2- अघरेलू (व्यावसायिक) कनेक्शन पर 5 किलोवाट तक 300 रुपए प्रति माह से बढ़ाकर 330 रुपए (200 यूनिट तक की खपत)।
3- अघरेलू ( व्यवसायिक) पर 380 रूपए प्रति माह से बढ़ा कर 420 रूपए ( 200 से 500 यूनिट तक की खपत)।
4- अघरेलू (व्यावसायिक) कनेक्शन पर 5 किलोवाट तक 460 रुपए से बढ़ाकर 500 रुपए (500 यूनिट से अधिक खपत)।
5- पांच किलोवाट से ऊपर के लोड वाले कनेक्शन पर 135 रुपए प्रति किलोवाट से बढ़ाकर 150 रुपए प्रति किलोवाट (500 यूनिट तक खपत)।
6- पांच किलोवाट से ऊपर के लोड वाले कनेक्शन पर 150 रुपए प्रति किलोवाट से बढ़ाकर 165 रुपए प्रति किलोवाट (500 से अधिक खपत)।

ऊर्जा सलाहकार वाई.के. बोलिया ने क्या कहा, जानें

रिटायर्ड एसइ व ऊर्जा सलाहकार वाई.के. बोलिया ने बताया कि आयोग की ओर से आदेश में वार्षिक आधार पर तय आधार ईंधन अधिभार को टैरिफ में मिलाने के बजाय वर्ष 2024-25 में 52 पैसे प्रति यूनिट की दर से 4735 करोड़ रुपए का भार अलग से वसूली की स्वीकृति नियम विरुद्ध दी है। इस वर्ष तीनों डिस्कॉम को 5304 करोड़ रुपए का लाभ होने के अनुमान पर भी अतिरिक्त वसूली व स्थाई प्रभार और बढ़ाना सही नहीं है। लाभ की राशि को सेवा सुधार व कर्मचारियों को जरूरी संसाधन देने में उपयोग करना चाहिए।

यह भी पढ़ें -

Updated on:
30 Jul 2024 10:06 am
Published on:
29 Jul 2024 02:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर