उदयपुर

ना गुंडा ना गैंगस्टर… इस हत्यारे के Encounter के लिए खुद सरकार ने बुलाए नामी शूटर… आर्मी अलग से मोर्चा संभाल रही, 10 लोगों की हो चुकी हत्या

Udaipur News: शाफत अली ने हाल के हमलों के स्थानों का निरीक्षण किया और पैंथर के हमलों का इतिहास भी जाना, जिसमें पांच लोगों पर हुए हमले की जानकारी शामिल थी।

2 min read
Oct 03, 2024

उदयपुर के गोगुंदा क्षेत्र में नरभक्षी पैंथर के हमलों के बाद प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। हालिया घटनाओं में पैंथर ने स्थानीय लोगों पर हमला किया, जिससे लोगों में भय का माहौल बन गया है। इसे देखते हुए वन विभाग और स्थानीय प्रशासन ने पैंथर को पकड़ने के लिए सभी आवश्यक उपाय कर रहे हैं। अब उसे पैंथर का एनकाउंटर करने की तैयारी है और सरकार ने बकायदा आर्डर जारी कर दिए हैं।

इस बीच अब सरकार ने देश के नामी शूटर बुलाए हैं। हैदराबाद के प्रसिद्ध शूटर नवाब शाफत अली खान अपनी टीम के साथ गोगुंदा के राठौड़ों का गुढ़ा पहुंचे। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों, CCF सुनील छिद्री और DFO अजय चित्तौड़ा के साथ मिलकर पैंथर को पकड़ने की रणनीति पर चर्चा की। शाफत अली ने हाल के हमलों के स्थानों का निरीक्षण किया और पैंथर के हमलों का इतिहास भी जाना, जिसमें पांच लोगों पर हुए हमले की जानकारी शामिल थी।

वन विभाग ने पैंथर को पकड़ने के लिए पूरे क्षेत्र में 10 से अधिक टीमें तैनात की हैं। इन टीमों में करीब 12 शूटर शामिल हैं, जो 24 घंटे लगातार प्रयास कर रहे हैं। पिछले सप्ताह, एक मंदिर के पुजारी और फिर एक महिला पर पैंथर के हमले की घटनाओं ने सबकी चिंता बढ़ा दी। इस कारण से शूटर शाफत अली ने अंधेरे में सर्च अभियान शुरू करने की योजना बनाई है। सूटर की टीम के अलावा सेवा की भी एक छोटी टीम पैंथर की तलाश में जुटी हुई है।

उल्लेखनीय है कि उदयपुर के गोगुंदा, बीछवाल पर आसपास के क्षेत्र में पिछले 25 दिन में पैंथर 10 लोगों को खा गया है । उनमें 5 साल के बच्चे से लेकर 70 साल तक के बुजुर्ग शामिल हैं । इतनी दहशत फैल गई है कि वन मंत्री संजय शर्मा ने शूट एट साइट के ऑर्डर दे दिए हैं। पैंथरों को पकड़ने के लिए वन विभाग ने जाल भी लगाया और उसमें चार पैंथर पकड़े भी गए हैं, लेकिन उसके बावजूद भी शिकार का सिलसिला खत्म नहीं हुआ है। इन सभी प्रयासों के बीच एक प्रयास और किया गया है ।

पैंथर को रिझाने के लिए मादा पैंथर को लाया गया है। उसे राजस्थान के ही एक अभ्यारण से पिंजरे में रखकर वन क्षेत्र में रखा गया है। लेकिन नर पैंथर उसके आसपास भी नहीं फटक रहा है , यह योजना भी खटाई में पड़ती दिख रही है।

Published on:
03 Oct 2024 08:38 am
Also Read
View All

अगली खबर