Rajasthan News : राजस्थान में राजसमंद की विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिख कर मार्बल एवं ग्रेनाइट उत्पादों पर जीएसटी की दरें कम करने का आग्रह किया है।
Rajasthan News : राजस्थान में राजसमंद की विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने मार्बल एवं ग्रेनाइट उत्पादों पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरें कम करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लिखे पत्र में मार्बल उद्योग की समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित किया है।
राजसमंद की विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने अपने पत्र में लिखा कि मार्बल एवं ग्रेनाइट उद्योग कृषि के बाद रोजगार देने का राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा क्षेत्र है। विगत वर्षों में मार्बल ग्रेनाइट की 100 इकाईयां बंद हो चुकी है। माल एवं सेवा कर की 18 प्रतिशत की दर इस उद्योग पर भारी बोझ बन गई है। कम लागत एवं उपभोक्ता रुचियों में परिवर्तन के कारण सिरेमिक टाइल्स और कृत्रिम पत्थर से तीव्र प्रतिस्पर्धा में यह उद्योग संकट का सामना कर रहा है।
यह भी पढ़ें -
विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने कहा कि मार्बल एवं ग्रेनाइट उद्योग की अधिकांश इकाईयां लघु एवं मध्यम स्तर की है। इस उद्योग में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के व्यक्तियों को बड़ी संख्या में रोजगार मिला है। मार्बल एवं ग्रेनाइट के हस्तशिल्प उत्पादों का बाजार भी उच्च कर दरों के कारण प्रभावित हो रहा है। विगत 5 वर्षों में मार्बल का उत्पादन एक तिहाई घट गया है।
विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने कहा कि माल एवं सेवा कर की प्रचलित 18 प्रतिशत की दर को कम करके 5 प्रतिशत करने से इस उद्योग को नई संजीवनी मिलेगी। जीएसटी में कमी करने से प्राकृतिक पत्थर उत्पादों की खपत बढ़ेगी। यह कृत्रिम एवं निर्मित विकल्पों की तुलना में पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक अनुकूल होगा।
दीप्ति किरण माहेश्वरी ने राजस्थान की उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी को भी पत्र लिख कर मार्बल व ग्रेनाइट पर माल एवं सेवा कर की कम करवाने में सहयोग के लिए आग्रह किया है।
यह भी पढ़ें -