उदयपुर

Sarkari Naukri: बनना चाहते हैं स्कूल में लेक्चरर तो इस दिन से करें आवेदन, इन पदों पर निकली बंपर भर्ती

RPSC School Lecturer Recruitment 2024: आयोग ने इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है।

2 min read
Oct 29, 2024
file photo

Rajasthan Govt Jobs: उदयपुर।राजस्थान लोक सेवा आयोग ने स्कूल व्याख्याता (स्कूल शिक्षा) के पदों पर भर्ती निकाली है। राजस्थान शिक्षा (राज्य एवं अधीनस्थ) सेवा नियम 2021 के तहत माध्यमिक शिक्षा विभाग में 2022 पदों के लिए भर्ती निकाली है। आयोग ने इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके मुताबिक, 24 विषयों के लिए यह भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की प्रकिया 5 नवंबर से शुरू होगी, जो 4 दिसंबर तक चलेगी।

जानें चयन प्रक्रिया

अभ्यर्थियों का चयन प्रतियोगी परीक्षा से किया जाएगा। यदि आवश्यक हो तो उत्तर पुस्तिका/उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन में आयोग की ओर से स्केलिंग/मॉडरेशन/नॉर्मलाइजेशन पद्धति अपनाई जा सकती है। संबंधित सेवा नियमावली के नियम 28 के अनुसार आयोग द्वारा उपयुक्त पाए अभ्यर्थियों की अनुशंसा राज्य सरकार/नियुक्ति प्राधिकारी को की जाएगी, जो लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के मेरिट क्रम में परीक्षा का स्थान और माह निर्धारित करेंगे। परीक्षा की तिथि और स्थान की सूचना यथासमय दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

अनारक्षित, इडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए है, जबकि एससी, एसटी श्रेणी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 400 रुपए है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाना चाहिए। अधिक विवरण के लिए उम्मीदवार आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

Published on:
29 Oct 2024 10:44 am
Also Read
View All

अगली खबर