उदयपुर

श्रम की बूंदों से निखरी सरवानी बावड़ी, स्वच्छता की जगाई अलख

लसाडि़या कस्बे में राजस्थान पत्रिका के अमृतं जलम् अभियान के तहत आयोजन

less than 1 minute read
Apr 24, 2025

लसाड़िया. राजस्थान पत्रिका के अमृतं जलम् अभियान के तहत जिलेभर में आयोजनों का दौर जारी है। गांव-गांव में पारंपरिक जलाशयों, कुओं, बावडि़यों व तालाबों पर ग्रामीण जागरूकता का संदेश देते हुए श्रमदान कर रहे है। इसी तरह, सलूम्बर जिले के लसाडि़या में बुधवार को एकलिंगनाथ महादेव मंदिर परिसर में सरवानी बावड़ी पर श्रमदान कार्यक्रम हुआ। जहां ग्रामीणों के साथ-साथ युवाओं, अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने भी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए स्वच्छता की अलख जगाई। सुबह 10 बजे शुरू हुआ श्रमदान दोपहर तक जारी रहा। पूर्व में बावड़ी के अंदर प्लास्टिक की थैलियां, बावड़ी के अंदर एवं बाहर कचरा व झाड़ियां अटी पड़ी थी। सभी ने एकजुटता दिखाते हुए साफ-सफाई की तो आखिर बावड़ी का स्वरूप निखर गया। अंत में बावड़ी की नियमित सफाई को लेकर शपथ भी दिलाई गई। जहां गांव की सार्वजनिक बावड़ियों, तालाब, जलाशय को गंदगी मुक्त एवं स्वच्छ रखने के लिए संकल्प लिया।

इन्होंने निभाया अपना फर्ज

श्रमदान के दौरान पर जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता युवराज सिंह, लसाड़िया थाने के कांस्टेबल भैरूसिंह, कांस्टेबल जगदीश, रोशनलाल मीणा, वाहन चालक ललित चौधरी, अशोक प्रजापत, राहुल चौधरी, पुष्कर मीणा, हितेश तेली, रमेश चंद्र शर्मा, चीकू वेद, मदन लाल मीणा, केशूलाल मीणा, पूरणमल लोहार सहित युवाओं व ग्रामीणों ने अपना फर्ज निभाया।

Published on:
24 Apr 2025 01:03 am
Also Read
View All

अगली खबर