उदयपुर

3 करोड़ की लागत से 6 महीनो में संपूर्ण होगा कार्य

. आयड़ नदी के दोनों छोर पर फेंसिंग कार्य का रविवार पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया ने को शुभारंभ किया।

2 min read
Oct 14, 2024
आयड़ नदी पर फेंसिंग कार्य का पूजा- अर्चना कर शुभारंभ करते पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया सहित अन्य अतिथि।

उदयपुर. आयड़ नदी के दोनों छोर पर फेंसिंग कार्य का रविवार पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया ने को शुभारंभ किया। इस दौरान शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, महापौर गोविंद सिंह टांक, जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल, एसपी योगेश गोयल, पूर्व सभापति रवींद्र श्रीमाली आदि मौजूद थे। महापौर गोविंद सिंह टांक ने बताया कि आयड़ नदी में कई विकास कार्य संपूर्ण किए जा चुके है। यह नदी अब अपने नए स्वरूप में शहर वासियों के साथ.साथ यहां आने वाले पर्यटकों को भी आकर्षित करेगी। यह नदी अपने मूल स्वरूप में बनी रहे, इसमें कोई गंदगी नहीं डाल सके और नदी का वास्तविक क्षेत्रफल मेें किसी भी तरह का अतिक्रमण नहीं हो इस कारण दोनों छोर पर तार से फेंसिंग कार्य आरंभ करवाया जा रहा है।

--

फेंसिंग की ऊंचाई 6 फीट रहेगी

महापौर टांक में बताया कि आयड़ नदी के दोनों छोर पर फेंसिंग का कार्य रविवार से प्रारंभ किया गया है यह कार्य ठोकर चौराहा स्थित शहीद भगत सिंह पुलिया से लेकर पुला पुलिया तक करवाया जाएगा। फेंसिंग की ऊंचाई 6 फीट रहेगी। साथ ही प्रत्येक 10 फीट पर लोहे की एंगल का पिलर बनाया जाएगा, ताकि फेंसिंग मजबूती से खड़ी रहे।

---

लगेंगे 26 प्रवेश द्वार

आयड़ नदी जल्द ही फेंसिंग से कवर होगी। नदी में फेंसिंग के बीच प्रवेश करने के लिए 26 स्थान पर प्रवेश द्वार लगाए जाएंगे। इन द्वार के माध्यम से ही शहरवासी और आने वाले पर्यटक जो अपना कुछ समय आयड़ नदी के किनारे व्यतीत करना चाहते हैं वे अंदर जा सकेंगे। आयड़ में लगने वाली फेंसिंग की लागत 3 करोड़ होगी, जो जिला कलक्टर द्वारा डीएमएफटी फंड से जारी की गई है।

---

हाइमास्ट लाइट के साथ कैमरे भी लगाए जाएंगे

फेंसिंग कार्य संपूर्ण होने के बाद नदी में हाई मास्ट लाइट लगाई जाएगी। साथ ही नदी की सुरक्षा व्यवस्था के लिए अत्याधुनिक कैमरे भी लगाए जाएंगे। जिनकी रेंज कम से कम आधा किमी रहेगी। यह कार्य विधायक मद से किया जाएगा।

Published on:
14 Oct 2024 01:51 am
Also Read
View All

अगली खबर