उदयपुर

रन फॉर विकसित राजस्थान रैली में दिखा उत्साह, छात्र, छात्राओं के साथ अधिकारियों ने भी लगाई दौड़

सलूम्बर में चार दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत, विधायक व कलक्टर ने दिखाई हरी झंडी

less than 1 minute read
Dec 13, 2024
रन फॉर विकसित राजस्थान रैली को रवाना करते हुए

सलूम्बर. राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की शुरुआत गुरुवार सुबह रन फॉर विकसित राजस्थान रैली से हुई। सलूम्बर बस स्टैंड से रवाना हुई रैली में प्रतिभागी उत्साहपूर्वक शामिल हुए। विधायक शांता देवी मीणा एवं जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विधायक मीणा ने रन फॉर विकसित राजस्थान के विजेताओं को कहा कि राज्य सरकार ने युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के साथ उनके कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए है।

खेल अधिकारी ने बताया कि रैली में छात्र वर्ग में मोहित सिंह झाला प्रथम, गगनदीप दूसरे और शंकर तीसरे स्थान पर रहे। छात्रा वर्ग में सूर्या मीणा प्रथम, अनीता कुमारी मीणा दूसरे और प्रेमलता मीणा तीसरे स्थान पर रहीं। जिला स्तरीय अधिकारियों में डॉ. जितेन्द्र जोशी प्रथम, डॉ. हरिकेश मीणा दूसरे और दीपक कुल्हार तीसरे स्थान पर रहे।

सलूम्बर बस स्टैंड से रवाना होकर रैली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए जिला परिवहन कार्यालय पहुंची। जिसमें कलक्टर संधू, एडीएम राजलक्ष्मी गहलोत, एसडीएम पर्वत सिंह चूंडावत, एसीईओ दिनेशचंद्र पाटीदार सहित जनप्रतिनिधि, पुलिसकर्मी, विद्यार्थियों सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी मौजूद रहे। यातायात पुलिस ने रैली संचालन के दौरान आवश्यक व्यवस्थाएं की।

Published on:
13 Dec 2024 04:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर