Udaipur Tourist Place: राजस्थान में उदयपुर के पास की इन जगहों का जरूर देखें। यहां का नजारा और मौसम आपको एक अलग ही दुनिया में ले जाएगा। कुंडेश्वर महादेव झरना, चांदनी विलेज, शिवालिक डैम, टीडी डैम और कलेश्वर महादेव मंदिर घूमने के लिए शानदार जगहें हैं।
Udaipur Tourist Place Photos: राजस्थान में हल्की-फुल्की मानसूनी बारिश शुरू होते ही उदयपुर शहर की खूबसूरती और भी बढ़ गई है। हर तरफ हरियाली छा गई है और झरनों की कल-कल आवाज लोगों को अपनी ओर खींच रही है।
बता दें कि ऐसे में अगर आप भी इस मौसम में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो उदयपुर के आसपास की ये पांच जगहें आपके लिए बढ़िया रहेंगी। यहां आपको जन्नत जैसे नजारे देखने को मिलेंगे और मौसम का मजा भी दोगुना हो जाएगा।
उदयपुर शहर से थोड़ी दूरी पर ही स्थित है। मानसून में यहां की खूबसूरती देखने लायक होती है। चारों ओर हरियाली, बहते पानी और शांत माहौल आपको सुकून का एहसास कराएगा।
शिवालिक डैम हरियाली और पहाड़ियों के बीच बसा हुआ है। मानसून में जब पानी भर जाता है तो इसका नज़ारा बेहद शानदार लगता है। यहां लोग पिकनिक मनाने भी आते हैं और फोटो खिंचवाने वालों के लिए भी ये जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है।
गोगुंदा इलाके में स्थित टीडी डैम भी बरसात में घूमने के लिए बढ़िया जगह है। यहां ठंडी हवा चलती रहती हैं और डैम का बहता पानी बहुत अच्छा लगता है। लोग यहां वीकेंड पर घूमने आते हैं और प्रकृति का भरपूर आनंद लेते हैं।
कलेश्वर महादेव मंदिर पहाड़ियों के बीच बसा हुआ है। बरसात में यहां का वातावरण बहुत ही शांत और खूबसूरत हो जाता है। मंदिर के पास से बहता पानी और हरियाली का नज़ारा मन को बहुत अच्छा लगता है।
कुंडेश्वर महादेव झरना उदयपुर से करीब 25 किलोमीटर दूर स्थित है। यह जगह बारिश के मौसम में बहुत खूबसूरत हो जाती है। यहां एक शिव मंदिर भी है और मंदिर के पास बहता झरना लोगों को काफी पसंद आता है। यहां आकर आपको शांति भी मिलेगी और नेचर का मज़ा भी।