Suicide In Love Affair: उदयपुर में प्रेम संबंधों का दर्दनाक अंत सामने आया है, जहां शादी के लिए गुरुग्राम से आई 25 साल की एयर होस्टेस ने प्रेमी द्वारा इंकार किए जाने पर सुसाइड कर लिया। परिजनों ने प्रेमी पर कई आरोप लगाए हैं।
Air-Hostess Suicide Case: राजस्थान में प्रेम संबंधों में सुसाइड का मामला सामने आया है। उदयपुर के हाथीपोल थाना क्षेत्र में एक एयर होस्टेस ने विषाक्त का सेवन कर आत्महत्या कर ली। मृतका मूलतः पाली की रहने वाली थी।
परिजनों का आरोप है कि वह प्रेमी के कहने पर उदयपुर आई थी। दोनों के बीच कहासुनी के बाद युवती ने आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार को युवती ने विषाक्त का सेवन कर लिया था, उसे गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था, जहां उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मृतका की शिनाख्त पाली हाल गुरुग्राम निवासी गमीनी (25) पुत्री अशोक पुरी गोस्वामी के रूप में हुई।
मृतका के पिता ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर गोवर्धन विलास क्षेत्र में रहने वाले चिराग प्रजापति से गमीनी का प्रेम संबंध था। चिराग ने उसे शादी के लिए कहा तो वह उदयपुर आ गई। बाद में चिराग ने शादी से इनकार कर दिया, जिससे वह परेशान हो गई।
संभवतया इसी वजह से विषाक्त का सेवन कर लिया। पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। गौरतलब है कि पिछले महीने ही ऋषभदेव थाना क्षेत्र के मसारों की ओवरी गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी। पत्नी के आत्महत्या करने से आहत होकर पति ने बेटे की हत्या कर दी। बाद में खुद भी फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। घटना का खुलासा तब हुआ जब जगदीश के माता-पिता बाहर से लौटे तो घर का दरवाजा अंदर से बंद मिला। ग्रामीणों की मदद से गेट तोड़ने पर शारदा का शव फर्श पर पड़ा मिला, जबकि जगदीश और उसका बेटा अलग-अलग कमरों में फंदे से लटके पाए गए।