उदयपुर

प्रेम संबंधों का खौफनाक अंत: 25 साल की एयर होस्टेस प्रेमिका ने उठाया खौफनाक कदम, शादी करने गुरुग्राम से आई थी उदयपुर

Suicide In Love Affair: उदयपुर में प्रेम संबंधों का दर्दनाक अंत सामने आया है, जहां शादी के लिए गुरुग्राम से आई 25 साल की एयर होस्टेस ने प्रेमी द्वारा इंकार किए जाने पर सुसाइड कर लिया। परिजनों ने प्रेमी पर कई आरोप लगाए हैं।

less than 1 minute read
Dec 11, 2025
AI जनरेटेड तस्वीर

Air-Hostess Suicide Case: राजस्थान में प्रेम संबंधों में सुसाइड का मामला सामने आया है। उदयपुर के हाथीपोल थाना क्षेत्र में एक एयर होस्टेस ने विषाक्त का सेवन कर आत्महत्या कर ली। मृतका मूलतः पाली की रहने वाली थी।

ये भी पढ़ें

Udaipur: 2 बच्चों के पिता ने प्रेमिका के साथ रहने के लिए पत्नी का पत्थर से फोड़ा सिर, मौत के बाद कोर्ट ने सुनाई ये सजा

परिजनों ने लगाए आरोप

परिजनों का आरोप है कि वह प्रेमी के कहने पर उदयपुर आई थी। दोनों के बीच कहासुनी के बाद युवती ने आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने बताया कि मंगलवार को युवती ने विषाक्त का सेवन कर लिया था, उसे गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था, जहां उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मृतका की शिनाख्त पाली हाल गुरुग्राम निवासी गमीनी (25) पुत्री अशोक पुरी गोस्वामी के रूप में हुई।

शादी करने आई थी उदयपुर

मृतका के पिता ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर गोवर्धन विलास क्षेत्र में रहने वाले चिराग प्रजापति से गमीनी का प्रेम संबंध था। चिराग ने उसे शादी के लिए कहा तो वह उदयपुर आ गई। बाद में चिराग ने शादी से इनकार कर दिया, जिससे वह परेशान हो गई।

संभवतया इसी वजह से विषाक्त का सेवन कर लिया। पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। गौरतलब है कि पिछले महीने ही ऋषभदेव थाना क्षेत्र के मसारों की ओवरी गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी। पत्नी के आत्महत्या करने से आहत होकर पति ने बेटे की हत्या कर दी। बाद में खुद भी फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। घटना का खुलासा तब हुआ जब जगदीश के माता-पिता बाहर से लौटे तो घर का दरवाजा अंदर से बंद मिला। ग्रामीणों की मदद से गेट तोड़ने पर शारदा का शव फर्श पर पड़ा मिला, जबकि जगदीश और उसका बेटा अलग-अलग कमरों में फंदे से लटके पाए गए।

ये भी पढ़ें

Jaisalmer Viral Video: जैसलमेर से वायरल हुआ कपल का अब ये नया वीडियो, दूसरी लड़की के एंट्री लेते ही… हुआ कुछ ऐसा

Updated on:
11 Dec 2025 04:57 pm
Published on:
11 Dec 2025 10:04 am
Also Read
View All

अगली खबर