उदयपुर

महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट पर नया अपडेट, राजस्थान सरकार खर्च करेगी 100 करोड़

Rajasthan News : महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट पर राजस्थान सरकार की ओर से करीब 100 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

2 min read
महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट पर नया अपडेट, राजस्थान सरकार खर्च करेगी 100 करोड़

Rajasthan News : महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट पर राज्य सरकार की ओर से करीब 100 करोड़ खर्च किए जाएंगे। इसकी देखरेख व संरक्षण के लिए स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण भारत सरकार के एनएसएससी सदस्य एवं राज्य सरकार के संयोजक के. के. गुप्ता को महाराणा प्रताप स्मारक समिति चावंड की कार्यकारिणी में संरक्षक मनोनीत किया गया। इस अवसर पर गुप्ता ने पंचायत समिति चावण्ड के विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि महाराणा प्रताप से जुड़े इस पवित्र स्थल पर स्वच्छता रहनी चाहिए। यहां आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो। यह स्थल मुख्यमंत्री द्वारा टूरिस्ट सर्किट में लिया गया है। यहां की स्वच्छता और सुंदरता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।

नई पीढी में इन स्थलों से ले संस्कार

संयोजक के. के. गुप्ता ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गत माह महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर उदयपुर के दौरे पर थे। महाराणा प्रताप गौरव केंद्र पर आयोजित एक समारोह में उन्होंने कहा था कि महाराणा प्रताप का जीवन हमें किसी भी कीमत पर संप्रभुता और स्वतंत्रता की रक्षा करना सिखाता है। नई पीढ़ी में ऐसे संस्कारों का संचार होना चाहिए। हम महाराणा प्रताप के संदेश को पूरी दुनिया में पहुंचाना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें -

100 करोड़ रुपए खर्च करेगी सरकार

प्रदेश में जो भी पर्यटक आए, वह अपने साथ महाराणा प्रताप की शौर्य की गाथा लेकर जाए। इसे ध्यान में रखते हुए सरकार महाराणा प्रताप के जीवन से जुड़े विभिन्न स्थलों चावंड, हल्दीघाटी, गोगुंदा, कुंभलगढ़, दिवेर, उदयपुर आदि को समिलित करते हुए महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट विकसित करने पर 100 करोड़ रुपए खर्च करेगी।

यह भी पढ़ें -

Published on:
18 Jul 2024 12:23 pm
Also Read
View All

अगली खबर