उदयपुर

उदयपुर में रिसोर्ट में इवेंट के नाम पर देह व्यापार, 14 युवतियों सहित 29 गिरफ्तार

सुखेर थाना पुलिस ने अबेरी स्थित स्वर्णगढ़ रिसोर्ट में कार्रवाई करते हुए देह व्यापार का खुलासा किया है। इवेंट के नाम पर देह व्यापार में लिप्त 14 युवतियों सहित 29 जनों को गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Jun 09, 2025
फोटो पत्रिका नेटवर्क

उदयपुर। सुखेर थाना पुलिस ने अबेरी स्थित स्वर्णगढ़ रिसोर्ट में कार्रवाई करते हुए देह व्यापार का खुलासा किया है। इवेंट के नाम पर देह व्यापार में लिप्त 14 युवतियों सहित 29 जनों को गिरफ्तार किया है। लड़कियां दिल्ली, हरियाणा, मध्यप्रदेश और राजस्थान के अन्य शहरों की थी, जबकि सभी आरोपी गुजरात के निवासी हैं।

सुखेर थानाधिकारी रविन्द्र चारण ने बताया कि पुलिस टीम को अबेरी स्थित स्वर्णगढ़ रिसोर्ट के संचालक हर्षवर्धन शाह और महिला नरगिस की ओर से बाहर से लड़कियों को बुलाकर देह व्यापार कराने की सूचना मिली। पुलिस टीम ने बोगस ग्राहक भेजकर जांच की तो पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस टीम ने रिसोर्ट पर तत्काल दबिश दी। पुलिस ने रिसोर्ट में छापा मारा तो वहां बड़े पैमाने पर अनैतिक गतिविधियां हो रही थी।

कार्रवाई में आरोपी राजकोट निवासी कचा आशीष, मृणाल अश्विन भाई असार, भावनगर निवासी चुंडासमा दर्शन, थानगढ़ गुजरात निवासी डोडिया नितेश भाई, राजकोट निवासी चोटालिया कल्पेश भाई, अहमदाबाद निवासी सोलंकी मृणाल भाई, भावनगर निवासी जोशी आशीष विंदोराय, भावनगर निवासी डंगार मुकेश भाई, भावनगर निवासी डाभी भरत भाई, राजकोट निवासी हिरानी प्रवीण भाई, राजकोट निवासी हर्षित निपुलकुमार अजमेरा, वेवदी राजकोट निवासी पिपलिया विपुल भाई, पोपटपारा राजकोट निवासी मिहिरसिंह चौहान, मावड़ी राजकोट निवासी निलेश भाई नकरानी, मधापर राजकोट निवसी चौहान अर्जुनसिंह को गिरफ्तार किया।

Published on:
09 Jun 2025 05:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर