Tension In Udaipur: उदयपुर में प्रदर्शनकारियों ने 6 गाड़ियों में आगजनी व मॉल में तोड़फोड़ की है। बाजार बंद करा दिए हैं। इस दौरान पुलिस ने लाठी चार्ज कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़कर शहर में निषेधाज्ञा लागू कर दी।
Udaipur News Update: स्कूली छात्रों में हुई चाकूबाजी पर उदयपुर में स्थिति तनावपूर्ण बना हुआ है। प्रदर्शनकारियों ने 6 गाड़ियों में आगजनी व मॉल में तोड़फोड़ की है। बाजार बंद करा दिए हैं। इस दौरान पुलिस ने लाठी चार्ज कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा। कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने निषेधाज्ञा लागू कर दी। मौके पर अग्निशामक दल व पुलिस जाब्ता तैनात है। जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील है व घटना को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों से सावधान रहने को कहा है। हालांकि, इन सबके बीच प्रदर्शनकारियों ने उग्र होकर शहर में तोड़फोड़ व आगजनी की घटना को अंजाम दिया है।
गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह उदयपुर शहर के भटियानी चौहट्टा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सहपाठी द्वारा दसवीं कक्षा के छात्र को चाकू मारकर घायल कर दिया। घायल छात्र को जख्मी हालत में शहर के एमबी अस्पताल लाया गया है, जहां अत्यधिक रक्तस्राव के कारण घायल को आईसीयू में रखा गया है। जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल बच्चे का निरीक्षण करने अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों से मुलाकात कर बताया कि बच्चे की स्थिति स्थिर है। उन्होंने आमजनों से घटना को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों से बचने की अपील की है। कलक्टर ने कहा कि इस घटना को लेकर अफवाहें फैलाई जा रही है। आपको ऐसे लोगों के सतर्क रहने की जरूरत है।
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी छात्र फरार हो गया। कुछ ही घंटे बाद पुलिस ने आरोपी व उसके पिता को डिटेन कर लिया है। पुलिस ने कहा है कि पूरे मामले की जांच गंभीरता से की जाएगी। इधर, स्कूल की प्रिंसिपल ईशा धर्मावत ने बताया- "घटना लंच के करीब 5 से 7 मिनट बाद हुआ। इस दौरान अचानक स्कूल के बाहर से कुछ छात्रों के चिल्लाने की आवाज आई। दौड़कर बाहर जाकर देखा तो हैरान रह गई। स्टूडेंट घायल अवस्था में था। मेरी स्कूटी पर बैठाकर स्टाफ ने उसे फौरन हॉस्पिटल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि दोनों छात्र पढ़ाई में अच्छे हैं।"