उदयपुर

जयसमंद झील से पानी के नमूने लेकर जांच के लिए भिजवाए, जलापूर्ति रही ठप

जयसमंद झील में दूषित पानी होने और मछलियों के मरने के मामले को लेकर राजस्थान पत्रिका में खबर प्रकाशित खबर होने के बाद प्रशासन एक्शन में आया। सलूंबर कलक्टर जसमीत सिंह संधू के निर्देश पर सोमवार को जयसमंद बीडीओ दयाचंद यादव, नायब तहसीलदार मदनलाल गर्ग, जलदाय विभाग के एक्सईएन विवेकचन्द्र कछारा, जेईएन निलेश पटेल, पटवारी गजेंद्र गिरी गोस्वामी, गातोड़ सरपंच हमीरलाल मीणा, जलसंसाधन विभाग के एईएन धर्मेंद्र चौबीसा, जेईएन हितेश पटेल और वन विभाग के अधिकारी कन्हैयालाल पटेल ने दूषित पानी को लेकर मौका मुआयना किया। रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजी।

less than 1 minute read
Nov 26, 2024
पानी के नमूने लेते हुए।

उदयपुर. जयसमंद. जयसमंद झील में दूषित पानी होने और मछलियों के मरने के मामले को लेकर राजस्थान पत्रिका में खबर प्रकाशित खबर होने के बाद प्रशासन एक्शन में आया। सलूंबर कलक्टर जसमीत सिंह संधू के निर्देश पर सोमवार को जयसमंद बीडीओ दयाचंद यादव, नायब तहसीलदार मदनलाल गर्ग, जलदाय विभाग के एक्सईएन विवेकचन्द्र कछारा, जेईएन निलेश पटेल, पटवारी गजेंद्र गिरी गोस्वामी, गातोड़ सरपंच हमीरलाल मीणा, जलसंसाधन विभाग के एईएन धर्मेंद्र चौबीसा, जेईएन हितेश पटेल और वन विभाग के अधिकारी कन्हैयालाल पटेल ने दूषित पानी को लेकर मौका मुआयना किया। रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजी। इधर, झील के पानी में दुर्गंध को लेकर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने भी पानी दूषित होने की बात बताई। लेकिन कोई भी अधिकारी व जिम्मेदार झील के पानी दूषित होने व मछलियों के मरने के कारण के बारे में नहीं बता पाया। इस दौरान जलदाय व जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने पानी के सैंपल लिए। वहीं दोपहर को उदयपुर जिला लेवल अधीक्षण रसायनिक चौथमल रेगर व सहायक अधिकारी कमलेश सेन की टीम जयसमंद पहुंची। जहां टीम ने झील में अलग-अलग स्थानों से पानी के सैंपल लिए और लेबोरेट्री में जमा कराए। इधर, सोमवार को सभी जगह पेयजल की आपूर्ति बंद रही। जांच रिपोर्ट आने के बाद पेयजल आपूर्ति होगी।

Published on:
26 Nov 2024 02:49 am
Also Read
View All

अगली खबर