पशु परिचर परीक्षा: पहले दिन शहर में 34 हजार अभ्यर्थी पहुंचे, पहली पारी में 63.19 और दूसरी में 62.54 प्रतिशत उपस्थिति
उदयपुर. पशु परिचर सीधी भर्ती परीक्षा-2023 की शुरुआत रविवार को हुई। कुल 6 चरण में होने वाली परीक्षा के पहले दो चरण शहर के 83 केंद्रों पर हुई। पहली पारी में 63.19 फीसदी और दूसरी पारी में 62.54 प्रतिशत उपस्थिति रही। शहर में 34 हजार अभ्यर्थियों की मौजूदगी के चलते तमाम सड़कों, चौराहों, बस स्टैंड आदि पर भीड़भाड़ रही। लिहाजा शहरवासियों को जाम की स्थिति से गुजरना पड़ा। परीक्षा में प्रदेश के विभिन्न जिलों के साथ ही उत्तरप्रदेश व अन्य राज्य से अभ्यर्थी उदयपुर पहुंचे थे।परीक्षा विशेषज्ञ माय मिशन नि:शुल्क कोचिंग निदेशक संजय लुणावत व शुभम जैन ने बताया कि राजस्थान का भूगोल, इतिहास, कला एवं संस्कृति, सामान्य विज्ञान, प्रमुख समसामयिक घटनाएं, गणित, पशुपालन से संबंधित प्रश्न पूछे गए। बहु विकल्पात्मक प्रश्नपत्र में 3 घंटे की अवधि में 150 अंकों के 150 प्रश्न पूछे गए थे। परीक्षा में योग्यता के लिए न्यूनतम 40 प्रतिशत अर्थात 60 अंक लाना अनिवार्य है।
प्रश्न पत्रों का मानक स्तर सेकेंडरी लेवल का रखने का प्रावधान रहा। गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग एक चौथाई, लेकिन पांचों सर्कल रिक्त रखने पर एक तिहाई अंक काटने का प्रावधान रखा गया। जवाब नहीं देने की स्थिति में अभ्यर्थियों को 5वां विकल्प (अनुत्तरित प्रश्न) से संबंधित वृत्त भरना अनिवार्य है। इसके लिए 10 मिनट अतिरिक्त समय दिया गया। कुल प्रश्नों का 10 प्रतिशत अर्थात 15 से अधिक प्रश्नों के सभी विकल्पों से संबंधित वृत्त खाली छोडऩे पर अभ्यर्थी को परीक्षा से डिबार करने का नियम है।
पशु परिचर परीक्षा में राजस्थान पत्रिका के संस्थापक कर्पूरचंद कुलिश से जुड़ा प्रश्न भी पूछा गया। सवाल था कि किसने राजस्थान के गांवों का भ्रमण किया और राजस्थान के ग्रामीण जीवन तथा समाज पर आधारित शृंखला 'मैं देखा चला गयाÓ शुरू की? इसका सही जवाब कर्पूरचंद्र कुलिश है।
26951 अभ्यर्थियों के लिए बंदोबस्त
17029 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
9922 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित
63.19 प्रतिशत रही उपस्थिति
26951 अभ्यर्थियों के लिए बंदोबस्त
16854 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
10097 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित
62.54 प्रतिशत रही उपस्थिति