उदयपुर

ऐसा क्या हुआ कि सड़कों पर उतर आए बेरोजगार, जाम कर दिया शहर

पशु परिचर परीक्षा: पहले दिन शहर में 34 हजार अभ्यर्थी पहुंचे, पहली पारी में 63.19 और दूसरी में 62.54 प्रतिशत उपस्थिति

2 min read
Dec 02, 2024
रोडवेज बस स्टैंड पर अभ्यर्थियों की भीड़

उदयपुर. पशु परिचर सीधी भर्ती परीक्षा-2023 की शुरुआत रविवार को हुई। कुल 6 चरण में होने वाली परीक्षा के पहले दो चरण शहर के 83 केंद्रों पर हुई। पहली पारी में 63.19 फीसदी और दूसरी पारी में 62.54 प्रतिशत उपस्थिति रही। शहर में 34 हजार अभ्यर्थियों की मौजूदगी के चलते तमाम सड़कों, चौराहों, बस स्टैंड आदि पर भीड़भाड़ रही। लिहाजा शहरवासियों को जाम की स्थिति से गुजरना पड़ा। परीक्षा में प्रदेश के विभिन्न जिलों के साथ ही उत्तरप्रदेश व अन्य राज्य से अभ्यर्थी उदयपुर पहुंचे थे।परीक्षा विशेषज्ञ माय मिशन नि:शुल्क कोचिंग निदेशक संजय लुणावत व शुभम जैन ने बताया कि राजस्थान का भूगोल, इतिहास, कला एवं संस्कृति, सामान्य विज्ञान, प्रमुख समसामयिक घटनाएं, गणित, पशुपालन से संबंधित प्रश्न पूछे गए। बहु विकल्पात्मक प्रश्नपत्र में 3 घंटे की अवधि में 150 अंकों के 150 प्रश्न पूछे गए थे। परीक्षा में योग्यता के लिए न्यूनतम 40 प्रतिशत अर्थात 60 अंक लाना अनिवार्य है।

प्रश्न पत्रों का मानक स्तर सेकेंडरी लेवल का रखने का प्रावधान रहा। गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग एक चौथाई, लेकिन पांचों सर्कल रिक्त रखने पर एक तिहाई अंक काटने का प्रावधान रखा गया। जवाब नहीं देने की स्थिति में अभ्यर्थियों को 5वां विकल्प (अनुत्तरित प्रश्न) से संबंधित वृत्त भरना अनिवार्य है। इसके लिए 10 मिनट अतिरिक्त समय दिया गया। कुल प्रश्नों का 10 प्रतिशत अर्थात 15 से अधिक प्रश्नों के सभी विकल्पों से संबंधित वृत्त खाली छोडऩे पर अभ्यर्थी को परीक्षा से डिबार करने का नियम है।

पत्रिका संस्थापक पर पूछा गया प्रश्न

पशु परिचर परीक्षा में राजस्थान पत्रिका के संस्थापक कर्पूरचंद कुलिश से जुड़ा प्रश्न भी पूछा गया। सवाल था कि किसने राजस्थान के गांवों का भ्रमण किया और राजस्थान के ग्रामीण जीवन तथा समाज पर आधारित शृंखला 'मैं देखा चला गयाÓ शुरू की? इसका सही जवाब कर्पूरचंद्र कुलिश है।

दोनों पारी में मेवाड़-वागड़ पर पूछे गए प्रश्न

  • भारत की शेरपा की अध्यक्षता में प्रथम जी 20 बैठक कहां हुई : उदयपुर में
  • राजस्थान के आदिवासी समाज का सबसे बड़ा मेला स्थल : बेणेश्वर धाम
  • शब्द 'छेÓ कौन-सी बोली पर गुजराती प्रभाव दर्शाता है : वागड़ी
  • राजस्थान की किस नदी पर मेजा बांध बनाया गया है : कोठारी
  • राजस्थान में कौन-सा क्षेत्र सर्वाधिक वर्षा प्राप्त करता है : राजसमंद
  • मेवाड़ में भीलों द्वारा किस नृत्य का प्रदर्शन किया जाता है : गवरी
  • त्रिपुरा सुंदरी मंदिर राजस्थान में कहां स्थित है : बांसवाड़ा
  • कौन-सा क्षेत्र राजस्थान के सबसे दक्षिणी भाग में स्थित है : बांसवाड़ा
  • राजस्थान का भीलवाड़ा शहर किस लिए जाना जाता है : वस्त्र उद्योग के लिए
  • 2011 की जनगणना अनुसार सर्वाधिक बाल लिंगानुपात वाला जिला : बांसवाड़ा
  • छप्पन का मैदान राजस्थान के किस भौगोलिक क्षेत्र में है : दक्षिण-पूर्वी पठारी क्षेत्र

पहली पारी में

26951 अभ्यर्थियों के लिए बंदोबस्त
17029 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
9922 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

63.19 प्रतिशत रही उपस्थिति

दूसरी पारी में

26951 अभ्यर्थियों के लिए बंदोबस्त
16854 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
10097 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित
62.54 प्रतिशत रही उपस्थिति

Published on:
02 Dec 2024 09:39 am
Also Read
View All

अगली खबर