उज्जैन

एमपी के दो शहरों के बीच निर्बाध होगा यातायात, जाम फ्री होगी 46 किमी की सड़क

Six Lane - एमपी में एक ऐसी सड़क बन रही है जो​कि पूरी तरह जाम फ्री होगी।

2 min read
Apr 19, 2025
46 km six lane wide road from Indore to Ujjain will be jam free

Six Lane - एमपी में एक ऐसी सड़क बन रही है जो​कि पूरी तरह जाम फ्री होगी। यह 46 किमी की सिक्स लेन चौड़ी सड़क होगी। एमपी के दो प्रमुख शहरों इंदौर और उज्जैन के बीच निर्बाध यातायात के लिए यह सड़क बनाई जा रही है। बढ़ते ट्रैफिक तथा आगामी 25 साल की स्थिति को ध्यान में रखते हुए यह सिक्स लेन बनाई जा रही है जिसे सिंहस्थ-2028 के कारण खासतौर पर प्लान किया गया।

इंदौर-उज्जैन मार्ग पर यातायात का दबाव सबसे अधिक रहता है, विशेषकर सिंहस्थ जैसे आयोजनों के दौरान। इसी को ध्यान में रखते हुए इंदौर-उज्जैन फोरलेन को सिक्स लेन में परिवर्तित किया जा रहा है।

हरिफाटक ब्रिज की इंदौर रोड से बेगमबाग शाखा भी सिक्स लेन बनेगी

इसी क्रम में अब हरिफाटक ब्रिज की इंदौर रोड से बेगमबाग तक की शाखा को भी सिक्स लेन में तब्दील किया जाएगा। वर्तमान में यह मार्ग टू लेन है, जिसके साथ नया फोरलेन मार्ग जोड़ा जाएगा। वहीं, महाकाल लोक की ओर जाने वाली शाखा के पास एक अतिरिक्त टू लेन ब्रिज बनाया जाएगा, जिससे कुल फोरलेन यातायात सुविधा मिलेगी।

अधिकारियों के अनुसार गदा पुलिया की ओर जाने वाली शाखा में कोई परिवर्तन नहीं होगा, लेकिन उसके पास रविंद्रनगर से लालपुल छोटी रपट तक 24 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण प्रस्तावित है। इन विस्तारों से लवकुश चौराहे से लेकर नीलकंठ द्वार तक श्रद्धालुओं को चौड़े व सुलभ मार्ग मिल सकेंगे।

इंदौर से महाकाल महज 40 मिनट

महाकाल के दर्शन करने इंदौर मार्ग से सबसे ज्यादा भक्त आते हैं। सिक्स लेन का निर्माण हो जाने के बाद यह मार्ग न केवल जाम फ्री होगा बल्कि इंदौर से उज्जैन आना-जाना बहुत आसान हो जाएगा। भक्त महज 40 मि​नट में इंदौर से उज्जैन आ सकेंगे।

इंदौर से उज्जैन के बीच सिक्स लेन का निर्माण बीओटी के तहत किया जा रहा है। 46 किलोमीटर लंबी सड़क में फ्लाईओवर और अंडरपास भी बनाए जाएंगे। इस परियोजना की कुल लागत 1,619 करोड़ रुपए है।

डीपीआर यानि डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट में 6 लेन सड़क के दोनों ओर साढ़े बारह-साढ़े बारह मीटर चौड़ाई में निर्माण प्रस्तावित है। बीच में डिवाइडर और साइड में साढ़े तीन-साढ़े तीन मीटर में शोल्डर रहेगा। सड़क निर्माण का काम तेज गति से चल रहा है और निर्धारित अवधि तक पूरा हो जाने का दावा किया जा रहा है।

Updated on:
19 Apr 2025 03:32 pm
Published on:
19 Apr 2025 03:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर