उज्जैन

Google Map पर देखी शॉर्टकट रोड… और 110 की रफ्तार में दौड़ा दी कार, मौत

MP News: टक्कर की तेज आवाज़ सुनकर रुणजी और मालीखेड़ी गांव के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे।

2 min read
Jun 03, 2025
(सोर्स: पत्रिका फाइल फोटो )

MP News: महाकाल दर्शन कर दिल्ली लौट रहे पांच दोस्तों ने गूगल मैप पर शॉर्टकट रास्ता चुना, लेकिन यह रास्ता उनकी ज़िंदगी का सबसे खतरनाक मोड़ बन गया। कार तेज़ रफ्तार में अंधे मोड़ पर अनियंत्रित हो गई और बैरिकेड व पेड़ से टकरा गई। तेज टक्कर से कार चार-पांच पलटी खा गई, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

एबी रोड पकड़ने का शॉर्टकट रास्ता चुना

घटना उज्जैन जिले के घट्टिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मालीखेड़ी गांव के पास हुई। दिल्ली निवासी आरव लोहिया, उज्ज्वल गुप्ता, अर्जुन वशिष्ठ, नचिकेत और मृदुल आर्य महाकाल दर्शन के बाद कार से दिल्ली लौट रहे थे। उन्होंने गूगल मैप की मदद से आगर रोड से होकर तराना होते हुए मक्सी के पास एबी रोड पकड़ने का शॉर्टकट रास्ता चुना। रास्ता संकरा और मोड़ों से भरा था। बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार 110 किलोमीटर प्रतिघंटा थी।

पालखंदा मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर पहले बैरिकेड से टकराई, फिर एक पेड़ से जा भिड़ी। जोरदार टक्कर के बाद कार ने चार-पांच पलटियां खाईं और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सीट बेल्ट लगाए चालक आरव लोहिया (विधि छात्र) की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी चार युवक घायल हो गए।

मदद को दौड़े ग्रामीण

टक्कर की तेज आवाज़ सुनकर रुणजी और मालीखेड़ी गांव के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने तुरंत घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को जिला चिकित्सालय उज्जैन भेजा गया। सूचना मिलते ही घट्टिया टीआई करण खोवाल दल के साथ मौके पर पहुंचे और पंचनामा तैयार कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

घायल युवक ने बताया हादसे का घटनाक्रम

घायल उज्ज्वल गुप्ता ने बताया कि हम पांचों दिल्ली के प्रतिष्ठित परिवारों से हैं। दो साथी लॉ की पढ़ाई कर रहे थे, दो मेडिकल की तैयारी कर रहे हैं और एक इंजीनियरिंग छात्र है। उज्ज्वल ने कहा, हमने उदयपुर घूमने के बाद बाबा महाकाल के दर्शन किए और फिर दिल्ली लौटने के लिए गूगल मैप पर शॉर्टकट रास्ता सेट किया। कार आगर की ओर बढ़ी, लेकिन कुछ ही दूर पर एक तीखा मोड़ आया और कार सीधी बैरिकेड से टकरा गई। इसके बाद होश अस्पताल में आया और डॉक्टर ने बताया कि आरव की मौत हो चुकी है।

टीआइ बोले- अंधे मोड़ और रफ्तार बनी वजह

घट्टिया टीआइ करण खोवाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसा तेज रफ्तार और अंधे मोड़ के कारण हुआ। कार 100-110 की रफ्तार से चल रही थी और अनियंत्रित होकर पहले बैरिकेड से टकराई और फिर पेड़ से जा भिड़ी। चालक की मौत और चार युवकों के घायल होने की सूचना उनके परिजनों को दे दी गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

Published on:
03 Jun 2025 11:22 am
Also Read
View All

अगली खबर