Sudarshan Chakra statue: बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन के चक्रतीर्थ पर जल्द ही 60 फीट ऊंचा सुदर्शन चक्र स्टैच्यू स्थापित होगा, जो जन्म-मृत्यु के अंतिम पड़ाव और मोक्ष की कथा को दूर से ही साफ़ बयान करेगा।
Sudarshan Chakra statue: महाकाल की नगरी उज्जैन में स्थित चक्रतीर्थ श्मशान घाट अब अपनी पौराणिक पहचान को हाई-विज़िबिलिटी मॉन्यूमेंट से दोहराने जा रहा है। नगर निगम ने 80 लाख रुपये के बजट से 60 फीट ऊंचे, 15 फीट चौड़े सुदर्शन चक्र प्रतिमा का टेंडर फाइनल कर दिया है। यह स्टैच्यू शिप्रा नदी के मुहाने पर 40 फीट ऊंचे चबूतरे पर सजेगा, जिससे 3-5 किलोमीटर दूर से भी इसकी स्वर्णिम चमक आंखों में उतर आएगी।
इंजीनियरिंग टीम ने ड्रॉइंग-डिज़ाइन लॉक कर दी है। अब फाइबर-रिइन्फोर्स्ड कंक्रीट से ढलाई और ब्रॉन्ज फिनिश का काम समांतर चलेगा। साइट पर लाइट-साउंड शो और ड्रोन-मेडियेशन व्यू-पॉइंट भी प्लान में जुड़ा है, ताकि हर शाम महाकाल के मंत्रों के साथ चक्रतीर्थ की कथाएं आसमान पर प्रोजेक्ट हों।
जन्म-मृत्यु के चक्र की आख़िरी सीढ़ी मानी जाने वाली यह भूमि अब दर्शकों को मोक्ष-मार्ग के विज़ुअल टूर पर ले जाएगी। नगर निगम कमिश्नर विनोद शर्मा का दावा है, “यह सिर्फ़ प्रतिमा नहीं, शहर का पहचान चिन्ह होगा।