MP News: नाग पंचमी पर मंगलवार को उज्जैन के बेरछा नाग महाराज मंदिर पर पूजन-अर्चन हुए। इसअ वसर पर बड़ी संख्या में भक्त दर्शन के लिए पहुंचे। इस दौरान मंदिर के पंडाजी मांगीलाल शर्मा ने बड़ी भविष्यवाणी की, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है।
MP News: नाग पंचमी पर मंगलवार को उज्जैन के बेरछा नाग महाराज मंदिर(Berchha Nag Maharaj Temple) पर पूजन-अर्चन हुए। इसअ वसर पर बड़ी संख्या में भक्त दर्शन के लिए पहुंचे। नाग पंचमी के दिन मंदिर के पंडाजी मांगीलाल शर्मा ने बड़ी भविष्यवाणी की, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है। उन्होंने कहा- इस साल अच्छी बारिश के योग है। कहीं-कहीं बाढ जैसी स्थितियां बनेगी, जलप्रकोप की वजह से नुकसान की संभावना भी बन रही है। बारिश की वजह से बीमारियां उत्पन्न होगी। समुद्र में तेज लहरें उठेगी।
इसके अलावा देश में फसल अच्छी होगी। चांडाल योग बनने से युद्ध जैसी स्थितियां भी बन रही है। नक्सल के विरुद्ध भारत मजबूती से खडा होगा। उधर, गर्मी में कहीं-कहीं सूखे की स्थितियां भी निर्मित होगी।
श्री मांतगी ज्योतिष ज्योतिर्विद पं. अजय कृष्ण शंकर व्यास ने बताया कि कन्या राशि में मंगल के प्रभाव से देश विदेश में युद्ध और तनाव संभव है, मंगल का कन्या राशि में गोचर देश विदेश में युद्ध और तनाव की स्थिति पैदा कर सकता है। इस दौरान प्राकृतिक घटनाएं भूकंप, तूफान और बाढ़ आ सकती है। बीमारियों का फैलना भी बढ़ा सकता है।
मध्य और पश्चिमी मध्यप्रदेश में कई स्थानों पर 'जल प्रहार' के हालात है। नदी-नाले उफान पर होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ग्वालियर-चंबल, मध्य क्षेत्र, बुंदेलखंड और मालवा-निमाड़ के कुछ जिलों में सोमवार की रात और मंगलवार को भारी बारिश ने लोगों की नाक में दम कर दिया। मौसम विभाग के अनुसार 30 और 31 जुलाई तक प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी रहेगी।