उज्जैन

चांदी की पगड़ी पहने भैरवनाथ को 1500 से अधिक चीजें हुई अर्पित, रम-विस्की, गांजा, सिगरेट का लगा भोग

Bhairava Ashtami Ujjain :हर साल की तरह इस साल भी उज्जैन के 56 भैरव मंदिर में भैरव अष्टमी का पर्व पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। मंदिर को कई क्विंटल फूलों और शराब की बोतलों से सजाया गया।

less than 1 minute read
Nov 24, 2024

Bhairava Ashtami Ujjain : शनिवार को उज्जैन में बड़े धूम-धाम से भैरव अष्टमी(Bhairava Ashtami Ujjain) मनाई गई। इस दौरान भैरव मंदिर में बाबा काल भैरव के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी।भगवान भैरवनाथ की पूरे विधि-विधान से पूजा कर 1500 से अधिक चीजें अर्पित की गई। इसमें 20 तरह के शराब, गांजा, चिलम, भांग, 15 तरह कोई बीड़ी और सिगरेट, 30 तरह के पान, तंबाकू आदि भोग शामिल है।

सिर पर चांदी की पगड़ी

बता दें कि हर साल की तरह इस साल भी उज्जैन के 56 भैरव मंदिर में भैरव अष्टमी(Bhairava Ashtami Ujjain) का पर्व पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। मंदिर को कई क्विंटल फूलों और शराब की बोतलों से सजाया गया। बाबा भैरव का के सिर पर चांदी की पगड़ी सजाई गई थी। रात को 12 बजे मंदिर में महा आरती भी की गई, जिसमें सैकड़ों भक्त शामिल हुए।

इसका लगा भोग

-20 तरह की देसी और विदेशी शराब
-रम, विस्की, वोडका, बीयर शैम्पेन
-गांजा, चीलम, अफीम, भांग
-60 तरह के पाउच, सिगरेट, बीड़ी
-30 तरह के पान
-200 तरह के इत्र
-400 से ज्यादा तरह की अगरबत्ती
-180 तरह के मुखवास
-130 तरह के नमकीन
-80 तरह की मिठाई
-64 तरह की चॉकलेट
-45 तरह के बिस्किट
-75 तरह के सूखे मेवे
-30 तरह की गजक
-28 तरह की सॉफ्ट ड्रिंक
-28 तरह के फल
-40 तरह के बेकरी आइटम
-घर की बनी सब्जी-पूड़ी, मालपुआ

Updated on:
24 Nov 2024 08:31 am
Published on:
24 Nov 2024 08:23 am
Also Read
View All

अगली खबर