उज्जैन

महाकाल भस्म आरती निरीक्षक ने खोल दी पोल, BJP विधायक और पुत्र की बढ़ी मुश्किलें

mp news: महाकाल मंदिर में जबरन घुसने के मामले में जांच फिर शुरू। भाजपा विधायक गोलू शुक्ला (bjp mla golu shukla) और बेटे रुद्राक्ष पर कर्मचारियों ने लगाए धक्कामुक्की और धमकी के आरोप, जांच टीम ने CCTV बंद होने के कारण पर भी मांगा जवाब। (mahakal garbhgrih entry row)

2 min read
Aug 01, 2025
bjp mla and son mahakal garbhgrih entry row bhasma aarti inspector statement mp news (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

mahakal garbhgrih entry row:महाकाल मंदिर के गर्भगृह में 21 जुलाई को इंदौर विधायक गोलू शुक्ला (bjp mla golu shukla) और उनके बेटे रुद्राक्ष (rudraksh shukla) के प्रवेश के मामले में सात दिन में पुरी होने वाली जांच त्योहारी रुकावट के बाद फिर शुरु हो गई। तीन सदस्यी जांच समिति ने भस्म आरती निरीक्षक आशीष दुबे सहित अन्य कर्मचारियों के बयान लिए, जो 21 जुलाई को भस्मारती के समय नंदी हॉल में मौजूद थे। (mp news)

कर्मचारियों के बयानों में सामने आया कि निरीक्षक के साथ विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष ने धक्का मुक्की कर जबरन प्रवेश किया। हालांकि बयानों को लेकर सबंधित अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं। अन्य कर्मचारियों ने भी गोलू शुक्ला और रुद्राक्ष के प्रवेश को गलत तरीके से जबरन प्रवेश करना बताया। कुछ कर्मचारियों ने तो यह भी बयान दिए हैं कि रुद्राक्ष ने उन्हें प्रवेश करने के दौरान रोकने पर धमकाया था।

ये भी पढ़ें

MP में होंगे क्रिकेट World Cup के मैच, बड़े खिलाड़ियों को देखने का मिलेगा मौका

कलेक्टर ने बनाई 3 सदस्य जांच समिति

ज्ञात रहे विधायक शुक्ला और उनके बेटे रुद्राक्ष के लोगों के विरोध को देखते हुए कलेक्टर के आदेश पर गठित तीन सदस्यीय जांच समिति को सात दिन में रिपोर्ट पेश करने को कहा था। जांच समिति में मंदिर के सुरक्षा अधिकारी जयंत राठौर, उप प्रशासक एसएन सोनी, नायब तहसीलदार हिमांशु कारपेंटर शामिल किया था। जांच अधिकारियों का कहना है कि महाकाल सवारी और नागपंचमी दर्शन की व्यवस्था के चलते जांच प्रभावित हुई थी।

तय कर लिए जांच के बिंदू

जांच नागपंचमी की वजह से प्रभावित हुई थी अब फिर से शुरु कर दी है, बिंदू भी तय हो गए हैं। भस्मारती निरीक्षक सहित अन्य कर्मचारियों के बयान लिए गए हैं। इसी सप्ताह रिपोर्ट कलेक्टर को पैश कर दी जाएगी।- जयंत राठौर, सुरक्षा अधिकारी, महाकाल मंदिर

आइटी सेल से मांगे फुटेज, पूछा- बंद होने का कारण

विधायक गोलू शुक्ला और उनके पुत्र रुद्राक्ष के गर्भगृह में प्रवेश को लेकर मंदिर समिति की चूक भी सामने आई थी। मीडिया ने जब दोनों के प्रवेश को लेकर सीसीटीवी मांगे तो समिति कर्मचारियों का कहना है, कुछ समय के लिए सीसीटीवी बंद हो गए। ऐसे में मंदिर समिति के जिमेदारों पर सवाल खड़े हो रहे हैं। जांच टीम ने आइटी सेल से घटना वाले दिन के सीसीटीवी फुटेज तो मांगे, साथ ही कैमरे क्यों बंद हो गए थे।

इसका कारण भी लिखित में देने को कहा है। यह बात भी सामने आ रही है अक्सर कुछ समय के लिए भस्मारती के दौरान गर्भगृह के कैमरे बंद हो जाते हैं। आशंका जताई जा रही है, इन कैमरों के बंद होने के दौरान अवैध तौर पर राजनीतिक पार्टी से जुड़े लोगों को सोला पहनाकर प्रवेश कराया जाता है। हालांकि इसकी पुष्टी नहीं हो पाई परंतु दबी जुबान से मंदिर कर्मचारी यह बात स्वीकार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें

खुलासा- बड़े सरकारी मंदिरों की सैकड़ों एकड़ जमीन पर माफिया का कब्जा, कॉलोनियां से लेकर होटल तक बने

Published on:
01 Aug 2025 11:58 am
Also Read
View All

अगली खबर