उज्जैन

CM मोहन यादव के गढ़ में भाजपा पर बरसे सचिन पायलट, बोले- बीजेपी नेताओं को म-म करने का बड़ा शौक है..

Lok Sabha Election 2024 : मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां चरम पर हैं। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के दिग्गज रोजाना प्रदेश में अपनी अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सचिन पायलट गुरुवार को सीएम मोहन यादव के […]

less than 1 minute read
Apr 25, 2024

Lok Sabha Election 2024 : मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां चरम पर हैं। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के दिग्गज रोजाना प्रदेश में अपनी अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सचिन पायलट गुरुवार को सीएम मोहन यादव के गढ़ उज्जैन में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे और भाजपा पर तीखा हमला बोला।

'भाजपा नेताओं को म-म खेलने का शौक है'


उज्जैन लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार के पक्ष में सचिन पायलट ने गुरुवार को शहर के शहीद पार्क में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान सचिन पायलट ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा नेताओं को म-म करने का बड़ा शौक है। भाजपा नेता हर वक्त म-म की बातें करते रहते हैं। वो बात करते हैं मुसलमान-हिंदू की, मंदिर-मस्जिद की, मंगलसूत्र की।’ सभा में सचिन पायलट ने कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने की अपील भी की ।

भाजपा से पूछा सवाल


उज्जैन में सचिन पायलट ने भाजपा के 400 पार वाले नारे को लेकर भी सवाल उठाया। उन्होंने भाजपा से सवाल पूछा की जब सरकार चलाने के लिए 272 सांसद चाहिए होते हैं तो भाजपा को 400 सांसद क्यों चाहिए ? पायलट ने आगे कहा कि भाजपा का 400 पार का नारा भाजपा की मानसिकता दर्शाता है। उन्होंने कहा कि 400 पार तो 1984 में राजीव गांधी के सांसद आए थे। लेकिन तब उन्होंने कभी नहीं बोला कि विपक्ष को खत्म कर दूंगा।

Updated on:
26 Apr 2024 09:45 am
Published on:
25 Apr 2024 06:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर