उज्जैन

महाकाल की नगरी तक पहुंचना होगा आसान, 2300 करोड़ के सड़क परियोजनाओं को मिली मंजूरी

Ujjain Simhastha 2028: राज्य सरकार ने 23 अरब रुपये से अधिक लागत वाले तीन बड़ी सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इन सड़कों का निर्माण मूलतः साल 2028 में उज्जैन में होने वाले अर्ध-कुंभ या सिंहस्थ के मद्देनजर किया जा रहा है।

2 min read
Jan 25, 2025

Ujjain Simhastha 2028:मध्य प्रदेश में यातायात क्रांति का आगाज होने वाला है। राज्य सरकार ने करीब 2300 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाले तीन बड़ी सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इन परियोजनाओं का उद्देश्य न केवल बेहतर कनेक्टिविटी देना है, बल्कि ट्रैफिक के दबाव को भी कम करना है। इन सड़कों के निर्माण से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की दूरी सिमट जाएगी, जबकि यात्रियों को आरामदायक और सुगम सफर का अनुभव मिलेगा। इन प्रोजेक्ट्स के लिए टेंडर जारी हो चुके हैं और जल्द ही काम शुरू होने की उम्मीद है।

इंदौर-उज्जैन ग्रीन फील्ड रोड

इंदौर और उज्जैन के बीच 48 किलोमीटर लंबी ग्रीन फील्ड रोड बनाई जाएगी। इस परियोजना पर 1370.85 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस सड़क से महाकाल लोक जाने वाले श्रद्धालुओं को यात्रा में सहूलियत मिलेगी।

सिंहस्थ बायपास और इंगोरिया-देपालपुर कनेक्टिविटी

उज्जैन के सिंहस्थ क्षेत्र के लिए 19.185 किमी लंबे बायपास का निर्माण होगा, जिसकी लागत 701.86 करोड़ रुपये है। यह बायपास सिंहस्थ मेले के दौरान ट्रैफिक का दबाव कम करेगा। वहीं, इंगोरिया से देपालपुर तक 32.60 किमी लंबी टू-लेन सड़क का निर्माण 239.38 करोड़ रुपये में किया जाएगा।

भोपाल-देवास सड़क होगी सिक्स लेन

राजधानी भोपाल से देवास तक 141 किमी लंबी सड़क को चौड़ा कर सिक्स लेन बनाया जाएगा। देवास से इंदौर तक सड़क पहले ही सिक्स लेन है। इस प्रोजेक्ट से यात्रियों को ट्रैफिक की समस्या से राहत मिलेगी और आवागमन सुगम होगा।

महाकाल लोक का दबाव कम करने की तैयारी

महाकाल लोक के बढ़ते ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए, इंदौर के अरबिंदो मेडिकल कॉलेज से उज्जैन के हरि फाटक चौराहे तक सिक्स लेन सड़क बनेगी। इस प्रोजेक्ट में सर्विस रोड, दो बड़े पुल और एक फ्लाईओवर का भी निर्माण होगा।

Published on:
25 Jan 2025 01:40 pm
Also Read
View All

अगली खबर