Love Jihad Case: उज्जैन के विष्णु सागर में बुलाकर कान्हा उर्फ़ नफीस लड़की से छेड़छाड़ कर रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जब उसके मोबाइल की जांच की तो उसमें उन्हें कई अश्लील चैटें और विडियो मिली। (MP News)
Love Jihad Case: उज्जैन हिंदू लड़की के साथ दोस्ती, उनके अश्लील वीडियो बनाकर बलात्कार और फिर धर्म परिवर्तन के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। गत दिनों बिछड़ोंद और नागदा में नाबालिग और युवतियों के अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें डरा-धमकाकर बलात्कार करने का खुलासा हुआ था। (MP News)
पुलिस ने इन दोनों केस में 20 से ज्यादा आरोपियों को पकड़कर जेल भेजा। अब मंगलवार दोपहर को शहर में लव जिहाद का केस सामने आया। इसमें उत्तरप्रदेश से आए नफीस ने बीए की छात्रा से कान्हा बनकर दोस्ती की और उस पर धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाकर अपने साथ भागने के लिए मजबूर किया।
मंगलवार शाम को युवती को उसने झांसे में लेकर खाकचौक क्षेत्र में विष्णुसागर तालाब मिलने बुलाया और उसके साथ अश्लील हरकत कर छेड़छाड़ करने लगा। युवती ने शोर मचाया तो तालाब क्षेत्र में घूमने आए लोगों ने पकड़ा और हिंदूवादी नेताओं को सूचना दे दी। कार्यकर्ता आरोपी को पकड़ थाने ले गए, जहां उसके खिलाफ पुलिस ने छेड़छाड़, पहचान छिपाने, धमकाने और मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 के तहत केस दर्ज कर गिरतार किया है।
विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री अंकित चौबे ने बताया कि आरोपी उत्तर प्रदेश के बलरामपुर का रहने वाला है। वह पिछले कुछ समय से यादव कॉलोनी में रह रहा था। उसके मोबाइल में कई लड़कियों से की गई चैटिंग और कुछ लड़कियों के अश्लील वीडियो और फोटो भी मिले हैं।
पिछले कुछ समय से हिंदू लड़कियों के साथ इस तरह नाम बदल कर धोखाधड़ी और बलात्कार के केस सामने आ रहे हैं। पुलिस को ऐसे केस को गंभीरता से लेना होगा। वहीं हिंदू लड़कियों को संभलने की जरूरत है, आरोपी प्रेम जाल में फंसाकर उनके साथ धोखा कर रहे हैं। इसके लिए लड़की की जागरूकता भी जरूरी है। बजरंग दल के जिला सह संयोजक सोनू जैन ने बताया कि दोपहर में जानकारी लगने पर टीम मौके पर पहुंची थी। इसी तरह किसी अन्य लड़की के साथ धोखाधड़ी हो रही है, तो वह बजरंग दल की जानकरी दें।
आरोपी के खिलाफ मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम और छेड़छाड़ सहित पहचान छिपाने की धारा में केस दर्ज किया है। उसे बुधवार दोपहर कोर्ट में पेश किया जाएगा। आरोपी के मोबाइल की भी जांच करवा रहे हैं। अन्य पीड़िताओं के बारे में भी जानकारी निकाल रहे हैं।पकड़े जाने पर नफीस को हिन्दूवादी संगठनों ने जमकर पिटाई की।- विवेक कनौड़िया, टीआइ, जीवाजीगंज
पीड़ित युवती ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि 'मैं बीए की छात्रा हूं, मुझे गत दिनों कान्हा के नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट इंस्टाग्राम पर मिली थी। इसे मैंने एक्सेप्ट कर लिया। बाद में उसने मेरे मोबाइल नंबर कहीं से लेकर अपना नाम कानू पटेल बताकर अपने आप को हिंदू बताकर यादव कॉलोनी में रहना बताया। उसने मुझसे मोबाइल पर बात करते हुए कहा कि मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं। मुझसे मिलो, तो मैंने मिलने से इनकार कर दिया।'
पीड़िता ने बताया कि 'बाद में मुझे उसके घर आने जाने वालों से पता चला कि कानू का असली नाम नफीस है। पूछने पर कानू मुझे कल-कल करके मिलता रहा और धमकी दी कि यदि तू मुझसे मिलने नहीं आई तो तुझे और तेरे परिवार वालों को जान से मार दूंगा। इसके चलते में मंगलवार दोपहर को विष्णु सागर उद्यान गई थी। यहां कानू ने कहा कि मैं तुमसे शादी कर लूंगा और खुश रखूंगा। मैंने इनकार किया तो नफीस ने बहला फुसलाकर शादी के लिए राजी कर लिया।'
युवती ने बताया कि नफीस ने कहा कि 'तुझे मेरे लिए अपना हिंदू धर्म छोड़कर मुस्लिम धर्म अपनाना पड़ेगा। बार बार कानू पटेल उर्फ नफीस मुझ पर मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए दबाव बना रहा था। मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था, वह मुझसे छेड़छाड़ करने लगा तो मैंने उसे जोर से थप्पड़ मार दिया। शोर मचाकर लोगों को इकट्ठा किया और पिता को फोन कर मौके पर बुलाया। नफीस ने मुझे धोखे में रख दोस्ती की और फिर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया।'