उज्जैन

Special Train: अब तिरुपति बालाजी के दर्शन करना हुआ आसान!MP के इन स्टेशनों से होकर गुजरेगी ट्रेन

MP News : मध्यप्रदेश से तिरुपति बालाजी के दर्शन करने जाने वाले भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जहां रेलवे तिरुपति बालाजी के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है।

less than 1 minute read
Jun 30, 2024

Special Train to Tirupati : मध्यप्रदेश के रेलयात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जहां रेलवे तिरुपति बालाजी के दर्शन के लिए हिसार-तिरुपति के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने वाला है। इस ट्रेन की सुविधा मध्यप्रदेश के कई शहरों के लोगों को मिलने जा रही है। रेलवे की ओर से बताया गया है कि इस ट्रेन को स्पेशल किराए से चलाई जाएगी। इस ट्रेन का संचालन रतलाम मंडल के नागदा, उज्जैन, शुजालपुर स्टेशन पर स्टापेज के साथ किया जाएगा।

इधर, रेलवे मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि इस ट्रेन का किराया स्पेशल रहेगा। गाड़ी नंबर 04717 हिसार-तिरुपति स्पेशल 6 जुलाई से 28 सितंबर 2024 तक चलाई जाएगी। यह हिसार से हर शनिवार 14:10 बजे चलकर नागदा 4:30 बजे पहुंचेगी।

इस तरह गाड़ी नंबर 04718 तिरुपति हिसार स्पेशल 8 जुलाई से 0 सितंबर 2024 तक तिरुपति से हर सोमवार को 23:45 बजे चलकर 4:29 पर शुजालपुर पहुंचेगी। फिर उज्जैन और नागदा होते हुए 225 पर हिसार पहुंचेगी।


इन स्टेशनों पर होगा ट्रेन का स्टापेज


इस ट्रेन का स्टापेज दोनों ओर सादुलपुर, लोहारू, चिंड़ावा, झुंझनू, नवलगढ़, सीकर, रिंगस, ढेहर का बालाजी, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, नागदा, उज्‍जैन, शुजालपुर, संतहिरदाराम नगर, भोपाल, इटारसी, नागपुर, बल्‍लहारशाह, सिरपूर कागजनगर, वारंगल, कोंडापल्‍ली, विजयवाड़ा, नेल्‍लोर, गूडूर और रेणिगुंटा स्टेशन पर स्टापेज दिया गया है। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, सेकेंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर और सामान्य कोच होंगे।

Updated on:
30 Jun 2024 03:57 pm
Published on:
30 Jun 2024 03:54 pm
Also Read
View All

अगली खबर