President Draupadi Murmu: दिल्ली में आयोजित स्वच्ठ भारत मिशन 2024-25 अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को याद आया उज्जैन, बोलीं- कभी नहीं भूल सकती...मेरे लिए सफाई मित्र समेलन एक अविस्मरणीय पल...मैंने की थी महाकाल मंदिर में सफाई...
President Draupadi Murmu: दिल्ली में आयोजित स्वच्छ भारत मिशन 2024-25 अवार्ड सेरेमनी के दौरान बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन पूरे देश में छाई रही। शहर के लिए वह गौरव का पल था, जब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उज्जैन में आयोजित सफाई मित्र सम्मेलन को याद किया।
उन्होंने मंच से कहा, गत वर्ष मैंने उज्जैन में महाकाल मंदिर के परिसर में आयोजित सफाई मित्र समेलन में भागीदारी की और सफाई भी की थी। मेरे लिए वह सम्मेलन महत्वपूर्ण समेलनों में से एक रहा है। सभी सफाई मित्रों को बधाई। राष्ट्रपति से मिली यह प्रशंसा उज्जैन के लिए अघोषित और अतुलनात्मक अवार्ड से कम नहीं था।
स्वच्छ भारत मिशन स्वच्छता सर्वेक्षण (Swachh Bharat Mission Cleanliness Survey) अंतर्गत पहली बार सुपर स्वचछता लीग (एसएसएल) अवार्ड घोषित किया है। स्वच्छता की स्थिति को लगातार कायम रखने की विशेषता के चलते उज्जैन को इस यह अवार्ड प्राप्त हुआ है।
दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में महापौर मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष कलावती यादव और निगमायुक्त आशीष पाठक ने राष्ट्रपति के हाथों एसएसएल अवार्ड प्राप्त किया। बता दें कि जो शहर एसएसएल में शामिल किए गए थे, उन्हें स्वच्छता सर्वेक्षण की रैकिंग में शामिल नहीं किया है। अब इन शहरों की कोई रैकिंग जारी नहीं हुई है। दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एमआइसी सदस्य सत्यनारायण चौहान, प्रकाश शर्मा, अपर आयुक्त पवन कुमार सिंह, उपायुक्त योगेंद्र सिंह पटेल, मनोज मौर्य, स्वास्थ्य अधिकारी आनंद विजय सिंह राठौर मौजूद थे।
पहली बार शुरू हुए सुपर स्वच्छता लीग (एसएसएल) में उन शहरों को शामिल किया है, जो स्वच्छता में तीन वर्ष से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। अपनी सफाई की आदत में गिरावट नहीं आने दी है। साथ ही बीते वर्षों में राष्ट्रपति के हाथों समानित हो चुके हैं। देश के छोटे से लेकर बड़े सभी शहरों में से सिर्फ 23 शहरों को इस अनूठे अवार्ड के लिए चयनित किया है।
हमारे लिए बड़ी उपलब्धि रही कि उज्जैन भी देश के इन चुनिंदा शहरों में से एक है। उज्जैन को 3 से 10 लाख की आबादी वाली कैटेगरी में यह अवार्ड मिला है। उज्जैन के अलावा इस कैटेगरी में मैसूर, नोएडा, चंडीगढ़, गुंटूर, गांधीनगर शामिल हैं। 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहर में इंदौर को यह अवार्ड मिला है।
एसएसएल के अलावा इस वर्ष उज्जैन वाटर प्लस सर्टिफिकट पाने में सफल रहा है। इसी तरह कचरा मुक्त शहर में थ्री स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है। पिछले वर्ष भी उज्जैन शहर के पास थ्री स्टार थे।
बड़े धार्मिक, सांस्कृतिक आयोजन के तत्काल बाद सड़कों की सफाई करते हैं।
शहर में दो और कुछ प्रमुख जगह तीन पाली में नियमित सफाई।
सार्वजनिक शौचालयों को नियमित सफाई।
सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी करने, मिक्स कचरा डालने आदि पर चालानी कार्रवाई।
खुले में शौच पूरी तरह प्रतिबंधित।
वाटर प्लस सर्टिफिकेशन कायम रखा।
नियमित डोर टू डोर कचरा कलेक्शन।
जनजागरूकता की गतिविधियां जारी।
स्वच्छता अभियान में पब्लिक पार्टीसिपेशन
यह अवार्ड शहर की जनता, सफाई मित्र, सभी अधिकारी-कर्मचारी और जनप्रतिनिधयों के सामूहिक प्रयास का परिणाम है। स्वच्छता में शहर को और आगे बढ़ाने के लिए हमारे प्रयास जारी रहेंगे। शहरवासियों से आह्वान है कि 20 जुलाई को रविवार के दिन जब सफाई मित्र आपके क्षेत्र में सफाई करने आए तो उनका सम्मान करें।
- मुकेश टटवाल, महापौर
पहली बार घोषित सुपर स्वच्छता लीग सिटी अवार्ड उज्जैन को प्राप्त होना, हम सभी के लिए गौरव की बात है। यह उज्जैनवासियों का समान है। शहरवासी, सफाई मित्र और निगम अमले की सामूहिक भागीदारी के कारण शहर स्वच्छता के मापदंडों पर अपना स्थान बनाए हुए है। इसके लिए सभी का आभार है।
- कलावती यादव, नगर निगम अध्यक्ष
स्वच्छता में सिरमौर का समान पाना हर शहरवासी के लिए गौरव का क्षण है। हमने 3- 10 लाख जनसंया वाले शहरों की सुपर स्वच्छता लीग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह उपलब्धि जनभागीदारी और शहरवासियों के सहयोग से ही मिली है। इसमें सफाई मित्रों की भूमिका भी अहम रही है। उज्जैन ने दोहरी उपलब्धि हासिल की, समान के साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के भाषण में उज्जैन का उल्लेख और यहां के आयोजन की यादें भी शामिल रहीं। हमने जो मुकाम हासिल किया, वह उपलब्धि के साथ चुनौती भी है। हमें भविष्य में भी इस मुकाम पर बने रहना है।
आशीष पाठक, आयुक्त, नगर निगम
समान शहर के लिए गौरव का विषय है। स्वच्छता के क्षेत्र में इस उपलब्धि के लिए शहर के सभी नागरिकों की जागरूकता को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। समान का श्रेय सफाई मित्रों को भी जाता है। हम सभी इसके प्रति प्रतिबद्ध रहेंगे। मुयमंत्री लगातार प्रयत्न करते हैं। वर्तमान में प्रतिदिन 1 लाख से ज्यादा लोग बाबा महाकाल दर्शन को उज्जैन आ रहे हैं। सभी दर्शनार्थियों को स्वच्छ माहौल देना हमारी प्राथमिकता है। आगे भी इस दिशा में निरंतर कार्य करते रहेंगे, नए-नए आयाम गढ़ते रहेंगे।
रौशन कुमार सिंह, कलेक्टर