उज्जैन

Raksha Bandhan 2024: 7 घंटे तक रहेगा भद्रा का कहर, ये है राखी बांधने का सबसे सटीक मुहुर्त

Raksha Bandhan 2024 Shubh Muhurat: इस बार भी रक्षाबंधन पर भद्रा नक्षत्र का साया है। हालांकि भद्रा दोपहर 1:30 बजे तक रहेगी।

2 min read
Aug 18, 2024
Raksha Bandhan 2024 Shubh Muhurat

Raksha Bandhan 2024 Shubh Muhurat: भाई-बहन के स्नेह का पर्व रक्षाबंधन सोमवार को मनाया जाएगा। उज्जैन में सबसे पहले बाबा महाकाल को भस्म आरती में राखी बांधी जाएगी। सवा लाख लड्डुओं का महाभोग लगाया जाएगा ।

ज्योतिषाचार्य पं. अमर डब्बावाला ने बताया कि इस बार भी रक्षाबंधन पर भद्रा नक्षत्र का साया है। हालांकि भद्रा दोपहर 1:30 बजे तक रहेगी। इसके बाद शुभ मुहूर्त में बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांध सकेंगी।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को उज्जैन आएंगे। वे दो दिन शहर में रहेंगे। पहले दिन शहर में पांच स्थानों पर आयोजित राखी कार्यक्रमों में शामिल होंगे, बहनों से राखी बंधवाएंगे। सोमवार को श्रावण मास में बाबा महाकाल की सवारी में भी शामिल होंगे।

बसों में फ्री सफर

भोपाल में रक्षाबंधन पर सोमवार को भोपाल सिटी लिंक लि. की 25 रूट पर 228 बसों में सुबह 6 से रात 9 बजे तक महिलाएं फ्री सफर कर सकेंगी। नगर निगम की एमआइसी ने इस प्रस्ताव को शनिवार को मंजूरी दी। महापौर मालती राय ने बताया कि बहनों को एक जगह से दूसरी जगह जाना पड़ता है इसलिए सौगात दी है।

ईको फ्रेंडली राखियों से सजेगी भाइयों की कलाई

भाई की कलाई पर रेशम की डोर के साथ बहनें पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लेंगी। एमपी के हरदा के रहटगांव व फुलड़ी के स्वसहायता समूहों की 20 महिलाओं ने मिट्टी, कलावा, तुलसी और रेशमी धागों से ईको फ्रेंडली राखियां बनाई हैं। 15 डिजाइन में से सबसे अच्छी 4 मार्केट में उतारी हं। राखियां पूरी तरह बॉयो डिग्रेडेबल हैं।

इन्हें प्रोत्साहित करने के लिए हरदा कलेक्ट्रेट में भी काउंटर लगाया है। टीम लीडर वर्षा ने बताया कि 30 दिन में हजारों राखियां तैयार की हैं। गुजरात, दिल्ली से भी ऑनलाइन ऑर्डर आए हैं ।

Published on:
18 Aug 2024 08:54 am
Also Read
View All

अगली खबर