Ujjain Ashlil Video Viral : नाबालिग लड़कियों को फंसाने का षड्यंत्र का खुलासा हुआ तो माता-पिता, लोगों के साथ पुलिस भी हैरान हो गई। गिरोह शातिर तरीके से मासूमों को शिकार बना रहा था। फरमान मंसूरी की शिकार हुई 14 साल की नाबालिग ने जो बयान दिए, उन्हें सुनकर पुलिस भी चौंक गई।
Ujjain Ashlil Video Viral: उज्जैन के बिछड़ौद में नाबालिग लड़कियों को फंसा उनके साथ गंदी साजिश करने वाला गिरोह सरगना फरमान मंसूरी शातिर होने के साथ दुर्दांत आरोपी निकला। बुधवार तड़के 4 बजे उसने बहाने से पुलिस आरक्षक की राइफल छीनकर दो फायर कर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस पुलिस शॉर्ट एनकाउंटर कर उसके पैर के नीचले हिस्से में गोली मारी और उसे पकड़ लिया। इधर, पुलिस कस्टडी के बीच चार पीड़ित नाबालिगों के कोर्ट में 164 के तहत बयान दर्ज कराए। नाबालिग लड़कियों को फंसाने का षड्यंत्र माता-पिता और लोगों के लिए हैरान करने वाला है। एक नाबालिग ने बताया कि घर के पीछे की गली से फैज और उसके साथियों ने अर्धनग्न हालत में एक वीडियो बना लिया था, धमकी देकर उसके साथ बलात्कार किया।
नाबालिग लड़कियों को फंसाने का षड्यंत्र का खुलासा हुआ तो माता-पिता, लोगों के साथ पुलिस भी हैरान हो गई। गिरोह शातिर तरीके से मासूमों को शिकार बना रहा था। फरमान मंसूरी की शिकार हुई 14 साल की नाबालिग ने जो बयान दिए, उन्हें सुनकर पुलिस भी चौंक गई।
पीड़िता ने बताया कि 30 मार्च 2025 को ईद के दिन फरमान मंसूरी ने मुझे सुनसान जगह पकड़ लिया और जबरदस्ती गले लग गया। इसी बीच उसके साथी जुबैर ने मोबाइल से फोटो खींच लिया और वहां से चला गया। इसके बाद तो फरमान ने धमकाना शुरू कर दिया और फोटो वायरल करने की धमकी देकर मुझे अकेले में मिलने बुलाया। मैंने फोटो डिलीट करने का कहा तो कमरे पर ले जाकर बलात्कार किया। इसके बाद तो वह अक्सर बुला लेता और कहता अगर तू मुझसे मोबाइल पर बात नहीं करेगी तो मैं यह फोटो सबको बता दूंगा और तुझे बदनाम कर दूंगा। इस काम में उसके साथी जुबैर, उजैर और अन्य भी साथ देते थे। यही नहीं फरमान ने तो उसके दोस्तों के साथ भी दोस्ती करने को कहा था। उनसे वह अक्सर मोबाइल पर बात करवाता था। अधिकतर समय वीडियो कॉलिंग कर बात करने पर मजबूर करता था।
एक अन्य नाबालिक ने बताया कि घर के पीछे की गली से फैज और उसके साथियों ने अर्धनग्न हालत में एक वीडियो बना दिया था। इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ बलात्कार किया। वह अन्य दोस्तों के साथ भी दोस्ती का दबाव बनाता था।
इधर, फरमान को अस्पताल में भर्ती करने के बाद अन्य आरोपी इकरार, उजैर पठान, राजा रंगरेज, जुबेर मंसूरी, जुनेद मंसूरी, फेज खान को कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। उनके गिरोह में और कितने युवक शामिल हैं। साथ ही एक-एक आरोपी के मोबाइल डेटा सहित उनका सोशल प्लेटफार्म प्रोफाइल खंगाला जा रहा है। आशंका है कि आरोपियों ने इसी तरह गांव व आसपास की अन्य लड़कियों को भी टॉरगेट किया हो। अब तक 7 आरोपियों के मोबाइल से गांव की 9 लड़कियों के वीडियो और अश्लील फोटो मिले हैं, जबकि चार लड़कियों की शिकायत पर एफआइआर दर्ज हो सकी।
एसआइटी ने इस पूरे मामले में बुधवार को बारीकी से जांच शुरू कर दी। एसआइटी ने मुख्य आरोपी फरमान मंसूरी, इकरार मंसूरी, उजैर पठान, राजा रंगरेज, जुबेर मंसूरी, जुनेद मंसूरी, फेज खान के मोबाइल डेटा खंगालना शुरू कर दिए। एसआइटी के सामने आया कि सातों आरोपी गैंग बनाकर गांव की लड़कियों को फांसने का काम कर रहे थे। येे डेढ़ साल से प्रयासरत थे। अब तक गांव व आसपास की 9 से ज्यादा लड़कियों को शिकार बनाया है। हालांकि इस बारे में एसआइटी में शामिल अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। एसआइटी को यह भी पता चला कि आरोपी गांव के मंदिर के पास बैठकर मासूमों को टारगेेट करते थे, ताकि वे डर के मारे किसी से कुछ न कह पाए।
एसपी प्रदीप शर्मा के अनुसार जिन लड़कियों के आरोपियों के मोबाइल में फोटो और वीडियो मिले हैं। उनकी पुलिस काउंसलिंग करा रही है। हालांकि लड़कियां और परिवार वाले बदनामी, शर्म के कारण एफआइआर कराने से पीछे हट रहे हैं। पुलिस का कहना है कि महिला अधिकारी बेटियों की काउंसलिंग कर रही हैं, अन्य पीड़िताएं एफआइआर को तैयार हो रही हैं। आशंका है, अन्य आरोपी और पीड़िताएं सामने आ सकते हैं। चैट से सामने आया है, गांव की कुछ और लड़कियां आरोपियों से जुड़ी थीं। नजरपुर की लड़की सामने आई है, जिससे फरमान की चेटिंग हो रही थी।
बुधवार को बिछड़ौद में स्थिति नियंत्रण में रही। गांव की कुछ दुकानें भी खुलीं। पुलिस ने व्यापारियों से आग्रह किया कि वे अपने प्रतिष्ठान खोले। वहीं गांव वाले इस बात पर अड़े हुए हैं कि जिन आरोपियों ने उनकी बहन बेटियों को झांसे में ले दोस्ती की और उनके अश्लील वीडियो बनाए उनका गांव में जुलूस निकाला जाए। कोर्ट में पेश करने की जानकारी लगी तो घट्टिया थाना पर भीड़ लग गई।
फरमान ने पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश की थी। उसने आरक्षक की राइफल छीनकर दो फायर किए। जवाब में पुलिस ने उसके पैर में गोली मारी है। आरोपियों के डाटा खंगाल रहे हैं। - प्रदीप शर्मा, एसपी