MP News: एमपी में योगी बाबा का आदेश जारी, दुकान पर लिखना होगा मालिक का नाम और मोबाइल नंबर, नियम का उल्लंघन किया तो भरना होगा जुर्माना
MP News: उज्जैन माहने शनिवार को दुकान मालिकों को अपनी दुकानों के बाहर अपना नाम और मोबाइल नंबर की प्लेट लगाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की ओर से कांवड़ यात्रा रूट पर दुकानदारों और ठेले वालों को अपनी दुकानों और ठेलों पर नेमप्लेट लगाने के आदेश के बाद ये एमपी की धार्मिक नगरी उज्जैन में भी निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं सीएम के पास भी मध्य प्रदेश में योगी बाबा के इस नियम को लागू करने के लिए भाजपा नेताओं ने पत्र लिखा है।
मामले में उज्जैन महापौर मुकेश ततवाल ने कहा कि नगर निगम के निर्देशों का उल्लंघन करने वालों को जुर्माना भरना होगा। निर्देशों का उल्लंघन यदि पहली बार हुआ तो 2,000 रुपए और दूसरी बार पकड़े जाने पर 5,000 रुपए का जुर्माना देना होगा।
महापौर ने ये भी कहा है कि इस आदेश का उद्देश्य सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करना है। इसका उद्देश्य मुस्लिम दुकानदारों को निशाना बनाना नहीं है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की तर्ज पर मध्य प्रदेश में भी दुकानों पर मालिक का नाम लिखने की मांग जोर पकड़ रह है। इसके लिए इंदौर के दो भाजपा विधायकों रमेश मेंदोला और मालिनी गौड़ ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखा है और इस संदर्भ का आदेश जारी करने का आग्रह किया है।
उधर जबलपुर कैंट से भाजपा विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी ने भी खान-पान और फल की दुकानों के बाहर मालिक का नाम लिखने की मांग को सही करार देते हुऐ इसका समर्थन किया है।