Ujjain Rape Case: वारदात का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने महिला को तलाशा और उसके बयान पर केस दर्ज किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इसे उज्जैन की कानून-व्यवस्था के माथे पर काला टीका बताया।
Ujjain Rape Case: महाकाल की नगरी उज्जैन में सड़क किनारे कचरा बीनने वाली महिला से बलात्कार का शर्मसार करने वाला मामला सामने आया। लोग महिला को बचाने की बजाय वीडियो बनाते रहे। वारदात का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने महिला को तलाशा और उसके बयान पर केस दर्ज किया।
कोतवाली पुलिस ने आरोपी लोकेश मांझी निवासी राजीव नगर की पहचान कर गुरुवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इसे उज्जैन की कानून-व्यवस्था के माथे पर काला टीका बताया।
फुटपाथ पर एक युवक महिला के साथ खुलेआम दुष्कर्म करता रहा और लोग वहां से गुजरते रहे, कुछ वीडियो बनाने लगे। किसी ने महिला की मदद नहीं की। महिला मजदूर है और वो कोयला फाटक इलाके से गुज रही थी, तभी युवक ने उसे रोक लिया और फुटपाथ पर ले गया।
शर्मसार करने वाली इस वारदात का किसी ने वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस वीडियो वायरल करने वाले की भी तलाश कर रही है।