उमरिया

मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में नहीं मिल रही दवा, मेडिकल स्टोर की पकड़ा रहे पर्ची

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली का मामला, स्वास्थ्य केन्द्र के कर्मचारियों की लापरवाही उजागर

less than 1 minute read
Jul 28, 2025
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली का मामला, स्वास्थ्य केन्द्र के कर्मचारियों की लापरवाही उजागर

जि़ले के पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर एक बार फिर गंभीर लापरवाही सामने आई है। मरीजों को अस्पताल में मौजूद दवाइयों की जगह निजी मेडिकल दुकानों से दवा खरीदने के लिए पर्चियां थमाई जा रही हैं।


कुछ महीने पहले भी इसी तरह का मामला सामने आया था, शिकायत के बाद कुछ समय तक अस्पताल प्रशासन ने सतर्कता दिखाई, लेकिन अब फिर से पुराना रवैया शुरू हो गया है। मामले में पाली बीएमओ डॉ. पी एल सागर ने कहा, ऐसे मामलों को सख्ती से रोका जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वी.एस. चंदेल ने भी मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा, मामला संज्ञान में आने के बाद पाली बीएमओ को तत्काल निर्देशित किया है कि मरीजों को निजी दुकानों से दवा लिखना बंद किया जाए और सरकारी दवाओं का उपयोग अनिवार्य किया जाए।

Published on:
28 Jul 2025 03:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर