उमरिया

दो माह पूर्व कार का शीशा तोड़कर 18 लाख कर लिए थे चोरी, एक आरोपी गिरफ्तार

जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर का मामला, 15 मई को हुई थी वारदात, दो फरार आरोपियों की पुलिस कर रही तलाश

less than 1 minute read
Jul 24, 2025
जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर का मामला, 15 मई को हुई थी वारदात, दो फरार आरोपियों की पुलिस कर रही तलाश

जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में बीते 15 मई को रजिस्ट्री कराने आए युवक की कार का शीशा तोडकऱ नगदी सहित गहने चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरतार करने में सफलता हासिल की है। बताया गया है कि तीन आरोपी जिसमे दो भाई एक बहन शामिल हैं ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने वारदात में शामिल एक आरोपी अमर कंजर उर्फ बबलू को छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया है जहां वह जशपुर जिले में छिपकर रह रहा था। वहीं घटना में शामिल दो अन्य आरोपी फरार हैं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी अमर कंजर से चोरी के 1 लाख रुपये की बरामदगी भी की है।


विदित हो कि 15 मई को ग्राम बरही निवासी प्रमोद गुप्ता रजिस्ट्री कराने कलेक्ट्रेट पहुंचे थे और अपना वाहन क्रमांक एमपी 54 सीए 1227 एसपी कार्यालय के बगल से खड़ा किया था। शाम करीब 6 बजे उनकी कार का शीशा तोडकऱ गहने और नगदी कुल 18 लाख रूपए की चोरी हुई थी। पुलिस द्वारा आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी। बीते दिनों पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दो की तलाश जा रही है।

Published on:
24 Jul 2025 03:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर