जिला स्तरीय बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यशाला का आयोजन
बेटी बचाओ एवं बेटी पढाओ योजना अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह के तहत जिला मुख्यालय स्थित शासकीय सज्जन उत्कृष्ट विद्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए खलेसर हाई स्कूल के प्राचार्य प्रदीप सिंह गहलोत ने गुड टच एवं बैड टच की जानकारी छात्राओ को दी। उन्होंने कहा कि यदि आपके साथ यदि कोई ऐसा घटना घटित होती है, तो उसकी जानकारी निश्चित रूप से अपने अभिभावकों, शिक्षकोंं को जरूर दें , ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
पुलिस विभाग से जय प्रकाश नारायण ने छात्राओं को संबोधित करते हुए सायबर सेल की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिस तेजी से इंटरनेट का उपयोग बढ़ रहा है, उसी तेजी से इंटरनेट के द्वारा होने वाली अपराधों में वृद्धि हुई है, इस तरह के अपराधों की रोकथाम के लिए जो टीम काम करती उसे साइबर सेल कहते है। सबसे महत्वपूर्ण खतरों में से एक सायबर क्राइम है।
साइबर अपराध किसी भी अवैध गतिविधि को संदर्भित करता है जो कंप्यूटर या इंटरनेट का उपयोग करके किया जाता है। हमारे देश में आज भी बहुत से लोग ऐसे है जिनको इस प्रकार के अपराधों की जानकारी नहीं होती और वे आनलाइन फ्राड का शिकार हो जाते है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रचार्य, सहायक संचालक शिक्षा, मो. आशिफ, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग मनमोहन सिंह कुशराम, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी संतोष चतुर्वेदी, परियोजना अधिकारी उमरिया क्रमांक 2 अंजू सिंह सहित बडी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन के साथ किया गया। कार्यशाला के दौरान स्थानीय व्यंजन के साथ फूड हाट का प्रदर्शन एवं प्रतियेगिता का आयोजन किया गया। बेटियों के नाम पर पौधारोपण कर उसकी सुरक्षा का संकल्प लिया गया।