उमरिया

ग्रामीणों के सहयोग से जंगली हाथियों का किया जा सकता है संरक्षण, आवश्यक सावधानी बरतने की जरूरत

विश्व हाथी दिवस के अवसर पर बांधवगढ़ के पतौर में हुआ कार्यक्रम

less than 1 minute read
Aug 13, 2024
विश्व हाथी दिवस के अवसर पर बांधवगढ़ के पतौर में हुआ कार्यक्रम

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के हाथी प्रभावित गांव पतौर में विश्व हाथी दिवस के अवसर पर जागरुकता कार्यक्रम के साथ ही हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एचएस मोहन्ता एडिसनल पीसीसीफ, प्रभारी फील्ड डायरेक्टर बांधवगढ़ एलएल उइके, एसडीओ दिलीप मराठा, फतेह सिंह निनामा, रेंजर अर्पित मैराल, प्रकृति फाउंडेशन के सचिव पुष्पेन्द्र द्विवेदी, रवीन्द्र हांडे, हरीश विश्वकर्मा सरपंच पतौर रामपाल व हाथी मित्र दल सहयोगी टीम व स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे। इस अवसर पर एक पेड़ मां के नाम अभियान मे अतिथियों ने पौधरोपण किया। इसके बाद स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच विश्व हाथी दिवस के उपलक्ष्य में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही एडिसनल पीसीसीएफ एचएस मोहन्ता ने हाथी के संरक्षण एवं सह अस्तित्व को लेकर ग्रामीणों और बच्चो को जानकारी दी व उन्हे जागरूक किया। फील्ड डायरेक्टर एलएल उइके ने सभी ग्रामीणों को समझाया कि पहले अपनी जान की चिंता करें। रात मे खेतो मे न जाएं, यह गांव काफी समय से जंगली हाथी के उत्पात से परेशान है। ग्रामीणों को नुकसान का मुआवजा पाने के लिए क्या करना चाहिए, कहां आवेदन करना चाहिए, क्या प्रक्रिया है इस संबंध में विस्तार से बताया गया। प्रकृति फाउंडेशन के सचिव पुष्पेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य जंगली हाथी के संरक्षण मे सहयोग करना है, उनके रहवास, कॉरिडोर की सुरक्षा करना है।

Published on:
13 Aug 2024 04:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर