लुक लेटेस्ट हाउस प्लांस… मेक योर ड्रीम होम

बदलते वक्त के साथ ही घर की डिजाइन में भी खासा चेंज होने लगता है। लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और पैटर्न को फॉलो करने की ख्वाहिश सबकी होती है। इस बीच कई सवाल हमारे सामने आ जाते हैं, जैसे- कौन-सा स्टाइल या फिर पैटर्न चूज करें, दीवार को किस कलर से पेंट करवाया जाए, जो ज्यादा आकर्षक लगे, कैसा फर्नीचर बनवाएं? एेसे में यदि आप घर को रिनोवेट या नया बनाने की सोच रहे हैं, तो लेटेस्ट हाउस प्लान्स पर गौर फरमाइए। शहर के इंटीरियर डिजाइनर्स की मानें, तो इन दिनों शहर में मॉडर्न हाउस डिजाइन काफी पसंद की जा रही हैं। इसके अलावा कंटेम्परेरी और यूरोपियन हाउस पैटर्न को भी पसंद किया जा रहा है। शहर में पॉपुलर होते होम प्लान्स पर एक नजर- 

3 min read
Jul 02, 2015

बदलते वक्त के साथ ही घर की डिजाइन में भी खासा चेंज होने लगता है। लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और पैटर्न को फॉलो करने की ख्वाहिश सबकी होती है। इस बीच कई सवाल हमारे सामने आ जाते हैं, जैसे- कौन-सा स्टाइल या फिर पैटर्न चूज करें, दीवार को किस कलर से पेंट करवाया जाए, जो ज्यादा आकर्षक लगे, कैसा फर्नीचर बनवाएं? एेसे में यदि आप घर को रिनोवेट या नया बनाने की सोच रहे हैं, तो लेटेस्ट हाउस प्लान्स पर गौर फरमाइए। शहर के इंटीरियर डिजाइनर्स की मानें, तो इन दिनों शहर में मॉडर्न हाउस डिजाइन काफी पसंद की जा रही हैं। इसके अलावा कंटेम्परेरी और यूरोपियन हाउस पैटर्न को भी पसंद किया जा रहा है। शहर में पॉपुलर होते होम प्लान्स पर एक नजर-


कंटेम्परेरी हाउस प्लान

इस तरह के घरों में डेकोरेटिव एलिमेंट्स की जगह क्लीन, सिंपल लिविंग स्पेस और बड़ी साइज की खिड़कियां और दरवाजे होते हैं। घर के बाहर की तरफ वुडन का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल होता है। मेन गेट से लेकर बाहर की दीवारों पर भी वुडन वर्क करवाया जाता है। यह स्टाइल 50-70 के दशक के घरों से ली गई है, जिनमें पॉइंटेड और फ्लैट रूफ होती हैं। इसका इंटीरियर खुला होने के साथ-साथ ज्योमैट्रिकल शेप्स से भरा होता है।


यूरोपियन हाउस प्लान

शहर में आपको यूरोपियन हाउस डिजाइन भी देखने को मिल जाएगी। इस तरह के एक्सटीरियर में छत और विंडोज को झोपड़ीनुमा आकार दिया जाता है। घरों का रूफ स्टेप आकार का होता है। इस हाउस प्लान में फ्रैंच, इंग्लिश और मेडिटेरियन आर्किटेक्चर से मिलता-जुलता इंटीरियर नजर आता है। मल्टी-पीक्ड रूफलाइन, कॉर्नर में बने कमरे और खिड़कियां होने से ये हाउस प्लान्स इन दिनों काफी पॉपुलर हो रहे हैं। साथ ही इस पैटर्न के घरों में अट्रैक्टिव एलिमेंट्स जोडऩे के लिए क्ले रूफ टाइल्स, कलरफुल स्टोन्स और बालकनी में आयरन रेलिंग का यूज होता है। ये सभी चीजें आपके घर को यूरोपियन टच देने के अलावा लग्जरी लुक भी देगी।


मॉडर्न हाउस प्लान

प्रॉपर लाइट्स, लिविंग स्पेस और खुली छत... कुछ एेसा ही पैटर्न होता है मॉडर्न हाउस प्लान का। यह पैटर्न काफी कम्फर्टेबल होता है। इसके जरिए आप घर को यूनीक और डिफरेंट स्टाइल दे सकते हैं। जयपुर में ये हाउस पैटर्न सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। बड़ा एंट्रेंस होने से एेसे घर ज्यादा अट्रैक्टिव लगते हैं। इन घरों में नैचरल लाइटिंग के लिए मिरर का ज्यादा से ज्यादा यूज होता है। दूसरी ओर, इंडस्ट्रियल मैटेरियल मजबूती देने के साथ-साथ घर की खूबसूरती भी बढ़ाता है। इस पैटर्न की बड़ी खासियत है कि यह लोगों के बजट में आसानी से फिट होता है। मॉडर्न प्लान कंटेम्परेरी से थोड़ा डिफरेंट है। यह मिड सेंचुरी के मॉडर्न हाउस पैटर्न की झलक दिखाता है, वहीं कंटेम्परेरी में आज के दौर का फ्यूजन वर्क नजर आता है।


यह कहते हैं शहर के इंटीरियर डिजाइनर

एक्सटीरियर के साथ-साथ इंटीरियर में भी बदलाव देखने को मिल रहे हैं। उदाहरण के तौर पर देखें, तो वॉल पेंट की जगह अब वॉल पर इंस्टॉलेशन होने लगे हैं। साथ ही फैब्रिक्स को भी मॉडर्न टच दिया जा रहा है।

विक्रांत राठौड़


शहर में होम पैटर्न और डेकोर को लेकर काफी सजगता देखते को मिल रही है। घर को रिनोवेट करवाते समय होम पैटर्न पर ध्यान देने लगे हैं। मॉडर्न और कंटेम्परेरी काफी पसंद किया जा रहा है।
यश उदयवाल


सबकी चाह घर को लग्जीरियस लुक देने की होने लगी है, इसलिए जयपुराइट्स नए-नए होम पैटर्न में रुझान दिखा रहे हैं। आने वाले समय में जयपुर में होम पैटर्न को लेकर काफी बदलाव होंगे।

सुनील शर्मा


जिस तरह फैशन वल्र्ड में फ्यूजन का कमाल देखा जा रहा है, उसी तरह घरों में भी फ्यूजन देखने को मिल रहे हैं। खासकर, कंटेम्परेरी होम पैटर्न में डिफरेंट टाइप्स की वुडन का फ्यूजन देखा जा सकता है।

संदीप


Published on:
02 Jul 2015 01:11 pm
Also Read
View All

अगली खबर