Agra Lucknow Expressway accident उन्नाव लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर हुए दर्दनाक हादसे में बस वोल्वो बस ने आगे चल रहे ट्रक में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बस के परखच्चे उड़ गए। मौके पर कोहराम बच गया।
Agra Lucknow Expressway accident उन्नाव के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार बस ने आगे चल रहे ट्रक में टक्कर मार दी। बस की रफ्तार इतनी अधिक थी कि ट्रक को करीब 500 मीटर तक घसीटा चला गया। जिससे बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और यूपीडा की टीम ने राहत और बचाव कार्य चलाया। सभी घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने बस चालक को मृत घोषित कर दिया। 14 अन्य को ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। अन्य का इलाज स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। घटना औरास थाना क्षेत्र के लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे की है।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव स्थित लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे में रात में दर्दनाक हादसा हो गया। दिल्ली से गोरखपुर जा रही डबल डेकर वोल्वो बस ने आगे चल रहे ट्रक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जोरदार आवाज आई और यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बस के आगे का हिस्सा पिच्चा हो गया। घटना के बाद बस ट्रक को काफी दूर तक घसीटती लेकर चली गई। बताते हैं वोल्वो बस की स्पीड 120 के ऊपर थी।
आगे चल रहे ट्रक में टाइल्स लदा हुआ था। औरास थाना पुलिस और यूपीडा की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औरास लाया गया। जहां पर बस चालक हरेंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया गया। अन्य घायलों में 14 की गंभीर स्थिति को देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर भेज दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी मृतक परिजनों को दे दी गई है।