उन्नाव

Dry day today: आज नहीं खुलेंगी शराब की दुकानें, जानें क्यों?

Dry day, Liquor shops not open today आज 14 अप्रैल को जिले में सभी शराब की दुकानें बंद रहेगी। जिनमें देसी शराब, विदेशी मदिरा, बियर, मॉडल शॉप शामिल है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

less than 1 minute read
Apr 13, 2025

Dry day, Liquor shops not open today उन्नाव में शराब की सभी दुकानें आज 14 अप्रैल को बंद रहेंगी। यह आदेश आबकारी से जुड़ी सभी दुकानों पर लागू होगा। जिला आबकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के अवसर पर यह बंदी की गई है। ‌जिसका सख्ती से पालन किया जाएगा। ‌आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अंबेडकर जयंती के अवसर पर कल शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो एसपी ऑफिस के पास स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पार्क से शिवनगर स्थित छात्रावास तक आएगी। बीजेपी कार्यालय में भी अंबेडकर जयंती मनाई जाएगी।

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में अंबेडकर जयंती के अवसर पर शराब की सभी दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। इनमें थोक की दुकानें भी शामिल है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि 14 अप्रैल को देसी शराब, विदेशी मदिरा, बियर, मॉडल शॉप और भांग की दुकान बंद रहेगी। जिसका किसी प्रकार का प्रतिफल नहीं दिया जाएगा। आदेश का अनुपालन कड़ाई से किया जाएगा। दुकान खोलने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ‌

निकाली जाएगी शोभायात्रा

बीजेपी प्रदेश कार्य समिति सदस्य अमर रतन चौधरी ने बताया कि एसपी ऑफिस तिराहे के पास स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पार्क में विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण होगा। यहां से एक शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जो बाईपास शिवनगर स्थित छात्रावास पहुंचेगी। छात्रावास में भी बाबा साहब की जयंती मनाई जाएगी। जिसमें वक्ता अपने विचार रखेंगे। बीजेपी जनपद कार्यालय में भी बाबा साहब की जयंती मनाई जाएगी।

Updated on:
14 Apr 2025 07:47 am
Published on:
13 Apr 2025 05:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर