Sant Ravidas Jayanti उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ने 12 फरवरी को अवकाश की घोषणा की है। माघी पूर्णिमा के दिन संत रविदास जयंती मनाई जाती है। इस मौके पर सभी विद्यालय बंद रहेंगे। महाशिवरात्रि के अवसर पर भी सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है।
Sant Ravidas Jayanti उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की अवकाश तालिका के अनुसार 12 फरवरी बुधवार को सभी विद्यालय बंद रहेंगे। यह आदेश बेसिक शिक्षा परिषद से नियंत्रित सभी विद्यालयों पर लागू होगा इसके अतिरिक्त 26 फरवरी को भी विद्यालयों में छुट्टी रहेगी। इस दिन बैंक कचहरी सरकारी कार्यालय सभी जगह सार्वजनिक अवकाश रहेगा। फरवरी महीने में दो विशेष पर्व पड़ रहे हैं। जिसमें माघी पूर्णिमा और महाशिवरात्रि है। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शहर में विशाल शिव शोभा यात्रा निकाली जाती है। जबकि माघी पूर्णिमा में भक्त गंगा में आस्था की डुबकी लगाते हैं।
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज से जारी सूचना के अनुसार कल बुधवार 12 फरवरी को अवकाश की घोषणा की गई है। इस दिन संत रविदास जयंती मनाई जाएगी। इस अवसर पर जिले में शोभा यात्रा निकाली जाती है। परिषद से जारी सूचना के अनुसार सभी परिषदीय विद्यालयों, मान्यता प्राप्त बेसिक विद्यालयों में अवकाश रहेगा। 12 फरवरी को माघु पूर्णिमा भी है। इस दिन बड़ी संख्या में भक्त पवित्र नदियों में आस्था की डुबकी लगाते हैं। महाकुंभ 2025 में माघी पूर्णिमा विशेष स्नान का दिन है। उन्नाव में भी बड़ी संख्या में भक्त गंगा में स्नान करने के लिए जाते हैं।
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद से जारी अवकाश तालिका के अनुसार 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर विद्यालयों में छुट्टी रहेगी। महाशिवरात्रि के अवसर पर सभी सरकारी कार्यालय भी बंद रहेंगे। बैंकों में भी सार्वजनिक अवकाश रहेगा। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर जिले में के विभिन्न भागों में विशाल शिव शोभा यात्रा निकाली जाती है। शहर में भी सैकड़ो झांकियां के साथ शोभा यात्रा निकलती हैं। जिसकी तैयारियां शुरू हो गई है।