उन्नाव में लुटेरों ने लिफ्ट देकर युवक को लूट लिया। यह लूट नगदी ना होकर गूगल पे के माध्यम से की गई है। पीड़ित ने थाना में तहरीर देखकर मुकदमा दर्ज कराया है।
उन्नाव में गूगल पे के माध्यम से लूट का नया रूप सामने आया है। जिसमें बाइक सवार युवकों ने लिफ्ट देकर युवक को एकांत में ले गए। जबरदस्ती उसका मोबाइल छीन लिया। जान से मारने की धमकी देकर मोबाइल छीन लिया। अनलॉक करने के बाद गूगल पे का पासवर्ड पूछा और 80 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिया। मामला 7 मई का है। पीड़ित ने अब थाना में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। घटना सोहरामऊ थाना क्षेत्र की है।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव के सोहरामऊ थाना क्षेत्र के बजेहरा नवाबगंज निवासी शिवकुमार पुत्र सरजू ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि बीते 7 मई को वह मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए गया था। वहां से वापस आते समय दो अज्ञात बाइक सवारों ने लिफ्ट देकर कहा कि तुम्हें सोहरामऊ छोड़ देंगे। रास्ते में सोहरामऊ सरौती मोड़ गैस एजेंसी के आगे एकांत में ले गया और उसके साथ मारपीट करने लगे।
शिव कुमार ने बताया कि लुटेरों ने जान से मारने की धमकी देकर मोबाइल छीन लिया। पासवर्ड पूछ कर उसके खाते से 80 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए। सोहरामऊ थाना पुलिस ने शिवकुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच की जा रही है। क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। शीघ्र ही लुटेरों का गिरफ्तार किया जाएगा।