उन्नाव में बस और ट्रक के बीच हुई टक्कर में मृतकों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है। जिलाधिकारी गौरांग राठी ने अस्पताल में घायलों से बातचीत की।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हुए सड़क हादसे में अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है। हादसा इतना भयानक था कि देखने वालों की रूह कांप गई। हादसे की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना भी घटनास्थल पर पहुंच गए। अधीनस्थों को राहत और बचाव कार्य के निर्देश दिए। डीएम गौरांग राठी जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों के उपचार के विषय में जानकारी प्राप्त की। डॉक्टर को उपचार संबंधी निर्देश दिए।
घटना सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के जमालुद्दीनपुर के पास की है। उन्नाव से हरदोई जा रही प्राइवेट बस में सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस में एक साइड की बॉडी ही गायब हो गई। सवारियां घायल अवस्था में बाहर लटक रही थी। कई सवारियों के अंगों को ट्रक नोचती हुई निकल गई। इसमें कई की मौत भी हो गई थी। खौफनाक दृश्य सामने था।
इरतिजा खां पुत्र रजा खां निवासी सैय्यदवाड़ा सफीपुर, सुशीला देवी पत्नी दीपक निवासी मंगलबाजार, रुकैया पत्नी नसीम निवासी मछरिया कानपुर सहित मरने वालों की संख्या आठ हो गई है। घायलों में मेहताब पुत्र शब्बीर निवासी भट्टाचार सफीपुर, तरन्नुम, हसनैन पुत्र नसीम, पुत्तन पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी शुक्लागंज के साथ दो अज्ञात को कानपुर रेफर किया गया है।
घायलों में मोनू पुत्र जितेंद्र निवासी सफीपुर, अजय पुत्र रामगोपाल निवासी सफीपुर, अन्नू सिंह पुत्र ब्रजभान सिंह निवासी थाना माखी, रामकृष्ण शुक्ल पुत्र जगदीश निवासी बांगरमऊ, दीपक पुत्र बाबूलाल निवासी सफीपुर, अनीशा पत्नी लालू निवासी बांगरमऊ, नरेंद्र कुमार पुत्र बटेश्वर निवासी टिकरा हरदोई, गीता पत्नी कमलेश निवासी मियागंज थाना आसीवन, वंदना पत्नी सुनील निवासी मुंडा थाना आसीवन, सोनू पुत्र मुन्नीलाल निवासी गंजमुरादाबाद थाना बांगरमऊ, परवीन पत्नी शफीक निवासी थाना माखी, सुकेश पुत्र रामेश्वर निवासी माखी, अजय गुप्ता पुत्र लखन गुप्ता को जिला अस्पताल रेफर किया गया है