बरेली

अवैध निर्माण पर चला बीडीए का बुलडोजर, दो कॉलोनियां जमींदोज़, तीन निर्माण किए गए सील, जाने किस-किस पर हुई कार्रवाई

बिना नक्शा पास कराए कॉलोनियां काटने और अवैध निर्माण करने वालों पर गुरुवार को बीडीए की टीम ने बुलडोजर चला दिया। थाना इज्जतनगर इलाके में दो कॉलोनियां ध्वस्त कर दी गईं, जबकि कई अवैध निर्माण सील कर दिए गए। कार्रवाई के दौरान प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम और इंजीनियरिंग विंग मौजूद रहा।

less than 1 minute read
Sep 11, 2025
कार्रवाई करती बीडीए की टीम (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। बिना नक्शा पास कराए कॉलोनियां काटने और अवैध निर्माण करने वालों पर गुरुवार को बीडीए की टीम ने बुलडोजर चला दिया। थाना इज्जतनगर इलाके में दो कॉलोनियां ध्वस्त कर दी गईं, जबकि कई अवैध निर्माण सील कर दिए गए। कार्रवाई के दौरान प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम और इंजीनियरिंग विंग मौजूद रहा।

थाना क्षेत्र के ग्राम रजपुरा माफी खजुरिया घाट में मास्टर छोटे लाल ने करीब 3000 वर्गमीटर भूमि पर सड़क, बाउंड्रीवाल और प्लॉट काटने का काम शुरू कर दिया था। इसी गांव में राजकुमार ने भी 2000 वर्गमीटर क्षेत्र में अवैध कॉलोनी खड़ी कर दी थी। प्राधिकरण की टीम ने दोनों ही कॉलोनियों को जमींदोज कर दिया।

वहीं ध्वस्तीकरण के साथ-साथ कई इमारतों को भी सील कर दिया गया। स्टेडियम रोड पर संजय कुमार गुप्ता का निर्माण नक्शा स्वीकृति के खिलाफ पाया गया। राम नारायण वर्मा और राजीव कुमार गुप्ता ने खजुरिया जुल्फिकार में बिना नक्शा स्वीकृत कराए इमारत खड़ी कर दी थी। स्टेडियम रोड पर ही बालाजी इलेक्ट्रिशियन की दुकान के सामने सुनील कुमार गुप्ता का अवैध निर्माण भी सील कर दिया गया।

कार्रवाई में अवर अभियंता अजीत कुमार साहनी, सहायक अभियंता सीताराम, संयुक्त सचिव धर्मवीर सिंह, दीपक कुमार और पूरी प्रवर्तन टीम मौजूद रही। बुलडोजर चलने से मौके पर हड़कंप मच गया। प्राधिकरण ने साफ कहा है कि कोई भी व्यक्ति प्लॉट या मकान खरीदने से पहले उसका नक्शा प्राधिकरण से जरूर चेक कर लें। बिना नक्शा पास कराए काटी गई कॉलोनियों और निर्माणों पर कभी भी बुलडोजर चल सकता है।

Also Read
View All
डीआईजी की साइबर स्लेवरी और ठगी पर सर्जिकल स्ट्राइक, शाहजहांपुर-पीलीभीत में बड़ा खुलासा, बरेली में 13 मुकदमे दर्ज

डीलरशिप के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा, ई-रिक्शा कंपनी की एजेंसी दिलाने का झांसा देकर 6 लाख हड़पे

जिहाद और बाबरी मस्जिद पर विरोध बना जानलेवा, मौलाना शहाबुद्दीन को मिली मौत की धमकी, फोटो वायरल करने का भी आरोप

शीतलहर के आगे बेबस व्यवस्था, डीएम ने जारी किया सख्त आदेश, कक्षा एक से आठ तक के स्कूल अब सुबह 10 बजे से खुलेंगे

स्मार्ट सिटी की नदियां बनीं ‘जहर के नाले’ नहाना तो दूर पानी छूते ही चमड़ी झुलसने का खतरा, कॉस्मेटिक- केमिकल्स का जहरीला सैलाब

अगली खबर