यूपी न्यूज

भुता-सिरौली इंस्पेक्टर सस्पेंड, सुभाषनगर और फतेहगंज पश्चिमी लाइन हाजिर, एसएसपी ने 12 अन्य थानों के प्रभारी बदले, जानें…लिस्ट

जिले की पुलिस व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त और अधिक प्रभावी बनाने के लिए एसएसपी ने 12 निरीक्षकों के तबादले किए हैं, और दो इंस्पेक्टरों को सस्पेंड व दो इंस्पेक्टरों को लाइन हाजिर किया गया है। इन तबादलों के तहत कई थाना प्रभारी बदले गए हैं, तो कुछ अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस फेरबदल से थाना स्तर पर कार्यक्षमता और जवाबदेही बढ़ाने का प्रयास किया गया है।

2 min read
Jun 10, 2025
एसएसपी अनुराग आर्य (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। जिले की पुलिस व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त और अधिक प्रभावी बनाने के लिए एसएसपी ने 12 निरीक्षकों के तबादले किए हैं, और दो इंस्पेक्टरों को सस्पेंड व दो इंस्पेक्टरों को लाइन हाजिर किया गया है। इन तबादलों के तहत कई थाना प्रभारी बदले गए हैं, तो कुछ अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस फेरबदल से थाना स्तर पर कार्यक्षमता और जवाबदेही बढ़ाने का प्रयास किया गया है।

एसएसपी अनुराग आर्य ने काम में लापरवाही बरतने वाले सिरौली इंस्पेक्टर रामरतन और भुता इंस्पेक्टर भारत सिंह को सस्पेंड कर दिया है। जबकि सुभाषनगर और फतेहगंज पश्चिमी के इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर किया है। जिन इंस्पेक्टरों के तबादले हुए हैं उनमें रविन्द्र कुमार को इज्जतनगर थाने से हटाकर भुता थाना प्रभारी बनाया गया है। वहीं मदन मोहन चतुर्वेदी को साइबर थाना से हटाकर एएचटी का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। जगत सिंह को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग से थाना सिरौली का प्रभारी बनाया है जबकि चंद्रप्रकाश शुक्ला को बिथरी चैनपुर थाने की कमान सौंपी गई है। अभिषेक कुमार को बिथरी से हटाकर सीबीगंज थाने की जिम्मेदारी दी गई है।

इसी तरह सुरेश चंद्र गौतम को सीबीगंज से किला, राजेश कुमार को किला से शेरगढ़, आशुतोष द्विवेदी को शेरगढ़ से देवरनियां थाने, दिनेश कुमार शर्मा को देवरनियां थाने से साइबर थाने में स्थानांतरित किया गया है। वहीं धर्मेन्द्र सिंह को सुभाषनगर के रिजर्व पुलिस लाइंस और अरुण कुमार श्रीवास्तव को पुलिस लाइंस से सुभाषनगर थाना भेजा गया है। भमौरा इंस्पेक्टर क्राइम राजकुमार शर्मा को भमौरा थाना प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इनके अतिरिक्त दो निरीक्षकों का भी तबादला किया गया है। सुरेन्द्र पाल सिंह को पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर क्राइम फतेहगंज पश्चिमी और प्रदीप कुमार चतुर्वेदी को इंस्पेक्टर क्राइम फतेहगंज पश्चिमी से रिजर्व पुलिस लाइन भेजा गया है। इस प्रशासनिक फेरबदल से पुलिसिंग को बेहतर बनाने की उम्मीद की जा रही है, जिससे अपराध नियंत्रण और आम जनता से संवाद में तेजी लाई जा सके।

Also Read
View All

अगली खबर