यूपी न्यूज

बड़ा हादसा:बारात की जीप खाई में गिरी,चार छोलिया कलाकारों की मौत

पिथौरागढ़ के चमाली रोड पर सोमवार सुबह एक जीप बेकाबू होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जीप में आठ लोग सवार थे, जिनमें छोलिया कलाकार शामिल थे। हादसे में चार छोलिया कलाकारों की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि चार अन्य घायल हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही जिला मुख्यालय […]

less than 1 minute read
Apr 22, 2024
उत्तराखंड में सड़क हादसे में चार छोलिया कलाकारों की मौत हो गई है

पिथौरागढ़ के चमाली रोड पर सोमवार सुबह एक जीप बेकाबू होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जीप में आठ लोग सवार थे, जिनमें छोलिया कलाकार शामिल थे। हादसे में चार छोलिया कलाकारों की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि चार अन्य घायल हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही जिला मुख्यालय से पुलिस और एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य शुरू कर दिया था। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि जीप एक बारात से लौट रही थी।

हादसे में इन्होंने गंवाई जान

1 पवन कुमार (37) पुत्र जगत राम निवासी डूंगरी रावल पिथौरागढ़
2 अंगद कुमार उम्र (30) पुत्र जगत राम निवासी डूंगरी रावल पिथौरागढ़
3 कैलाश राम उम्र (42) पुत्र शोबन राम निवासी डूंगरी रावल पिथौरागढ़
4 अजय कुमार उम्र (31) पुत्र होशियार राम निवासी डूंगरी रावल पिथौरागढ़

मातम में बदली शादी की खुशियां

हादसे में चार लोगों की मौत और चार लोगों के घायल होने से कोहराम मचा हुआ है। जीप में आठ लोग सवार थे। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस और एसडीआरएफ ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को खाई से बाहर निकाला। घटना से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।

Published on:
22 Apr 2024 11:34 am
Also Read
View All

अगली खबर